पार्टी मेकअप के 5 आसान टिप्स स्टेप बाय स्टेप ट्राई करें:
1) बेस मेकअप
सबसे पहले फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट लगाकर बेस मेकअप पूरा कर लें.
2) आई मेकअप
आंखों पर स्मोकी ग्रे कलर का आईशैडो लगाएं. आंखों के बाहरी किनारों तक थिक आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
3) चीक मेकअप
पिंक ब्लशर से आपको सॉफ्ट लुक मिलेगा इसलिए पिंक ब्लशर से गालों को हाईलाइट करें.
4) लिप मेकअप
रेड लिपस्टिक पार्टी मेकअप के लिए बेस्ट होती है इसलिए पार्टी मेकअप करते समय रेड लिपस्टिक लगाएं.
5) हेयर स्टाइल
बालों की फिश ब्रेड्स (चोटी) बनाकर बन बनाएं और ऊपर से फ्रेश रेड रोज़ लगाएं. पार्टी मेकअप के लिए ये हेयर स्टाइल बेस्ट है.
जानें पार्टी मेकअप के आसान टिप्स, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc
Link Copied
