- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
टीवी की ये 5 एक्ट्रेसेस सिंगल हो...
Home » टीवी की ये 5 एक्ट्रेसेस सिं...
टीवी की ये 5 एक्ट्रेसेस सिंगल होने के बावजूद रखती हैं करवा चौथ का व्रत (5 Single Tv Actresses Who Fast On Karwa Chauth)

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं, लेकिन टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अभी सिंगल हैं, लेकिन काफी समय से करवा चौथ का व्रत रख रही है, वो भी पूरे रीति-रिवाज़, साज-श्रृंगार और हाथों में मेहंदी रचाए हुए. आइए जानते हैं टीवी की इन एक्ट्रेसेस के बारे में-
अंकिता लोखंडे
‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर हुई अंकिता लोखंडे कभी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. आपको जानकार हैरानी होगी कि अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा करती थी, लेकिन सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता विक्की जैन के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. अब वे विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अंकिता लोखंडे जल्द ही विक्की जैन से साथ सात फेरे लेनेवाली हैं.
प्रियंका पुरोहित
View this post on Instagramअब बस, दुल्हा ढुंढना बाकी है !
A post shared by Priyanka Purohit (@priyankapurohit07) on Sep 26, 2019 at 12:46am PDT
हिमानी शर्मा
टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ फेम हिमानी शर्मा की अभी तक शादी नहीं हुई है. लेकिन शादी के बगैर ही हिमानी पिछले 4 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. हिमानी के मुताबिक, वे करवा चौथ का व्रत अपने होनेवाले पार्टनर के लिए नहीं, बल्कि अपने पैरेंट्स के लिए रखती हैं. इस दिन मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करते हूँ और शादी के बाद भी मैं ये व्रत उनके लिए करती रहूंगी.
फर्नाज शेट्टी
एक्ट्रेस फर्नाज शेट्टी इन दिनों नील मोटवानी के साथ रिलेशनशिप में है. पिछले साल फर्नाज ने नील मोटवानी के लिया करवा चौथ का व्रत भी रखा था. अपने बारे में बताते हुए फरनाज कहती कि मैं आज तक कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा, लेकिन लाइफ में नील के आने बाद मैंने करवाचौथ का व्रत रखने का फैसला किया है.
आरती सिंह
‘बिग बॉस 13’ में दिखाई दीं आरती सिंह फिलहाल सिंगल है, लेकिन वे पिछले कई सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। अब देखना है कि आरती की उनका मनपसंद साथ कब तक मिलता है, जिसके लिए वे इतने सालों से करवा चौथ का व्रत रखती आ रही है.