- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
इन 6 बॉलीवुड स्टार्स ने अपन...
Home » इन 6 बॉलीवुड स्टार्स ने अपन...
इन 6 बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैन्स से ही शादी कर ली, तोड़ा कई चाहनेवालों का दिल (6 Bollywood Stars Who Married Their Own Fans)

बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स उन पर जान छिड़कते हैं. अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स घंटों उनके घर के सामने खड़े रहते हैं. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स उनकी तरह कपड़े पहनते हैं, उनकी तरह हेयरस्टाइल रखते हैं, उनके डायलॉग्स की नकल करते हैं. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनका दिल अपने फैन्स पर आ गया और उन्होंने उनको ही अपना जीवनसाथी बना दिया. हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने फैन्स से ही शादी कर ली.
1) शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का दिल अपने फैन राज कुंद्रा पर आया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. ये बात उस समय की है जब शिल्पा शेट्टी एस-2 नाम के परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन कर रही थीं और इसके प्रमोशन में राज कुंद्रा ने शिल्पा की मदद की थी. फिर दोनों में नज़दीकियां बढ़ने लगीं और 2009 में दोनों शादी कर ली. आज इनका एक बेटा भी है और दोनों अपनी शादी से बहुत खुश हैं.
2) विवेक ओबेरॉय – प्रियंका अल्वा
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का दिल जब विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने तोड़ा, तो उस वक्त उन्हें प्रियंका अल्वा ने संभाला था. हालांकि विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा की शादी माता-पिता की मर्जी से हुई, लेकिन प्रियंका पहले से ही विवेक को अपना क्रश मानती थीं. फैमिली फ्रेंड होने के कारण दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और बाद में दोनों हमसफ़र बन गए.
3) जितेंद्र – शोभा कपूर
बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र पर लाखों हसीनाएं मरती थीं. कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जितेंद्र के अफेयर की ख़बरें भी उन समय सुर्ख़ियों में रहीं, लेकिन जितेंद्र का दिल आया शोभा कपूर पर. शोभा कपूर उन दिनों ब्रिटिश एयरवेज़ में बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं और जितेंद्र से शादी के सपने देखती थी. जितेंद्र को भी शोभा से प्यार हो गया और दोनों ने वर्ष 1974 में शादी कर ली.
4) मुमताज – मयूर माधवानी
अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज पर लाखों फैन्स जान छिड़कते थे, लेकिन मुमताज का दिल आया मयूर माधवानी पर. बता दें कि बिज़नेस टाइकून मयूर माधवानी उनके बहुत बड़े फैन थे और मुमताज से शादी होना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था.
5) राजेश खन्ना – डिंपल कपाड़िया
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना पर लाखों लडकियां फ़िदा थीं, लेकिन राजेश खन्ना का दिल आया डिंपल कपाड़िया पर. अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया में उम्र का बहुत अंतर था, इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी कर ली.
6) दिलीप कुमार – सायरा बानो
बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार की मशहूरियत का आलम ये था कि सायरा बानो जब सिर्फ 12 साल की थी, तब से ही दिलीप कुमार उनके क्रश थे. सायरा बानो की तरह ही कई हसीनाएं दिलीप कुमार की जबर्दस्त फैन थीं. सायरा बानो की ख़ुशी का तब ठिकाना न रहा, जब खुद दिलीप कुमार ने उन्हें प्रपोज़ किया. बता दें कि जब दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई, तब सायरा बानो सिर्फ 22 वर्ष की थी और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे.