Close

करवा चौथ के लिए 6 मेकअप लुक्स (6 Makeup Looks For Karwa Chauth)

करवा चौथ के ख़ास मौके पर मिस ब्यूटीफुल नज़र आने के लिए अपनाइए ख़ास मेकअप ट्रिक्स. हम आपको बता रहे हैं 6 मेकअप लुक्स, जो आपको बनाएंगे मिस गॉर्जियस. मिस ब्यूटीफुल  आई मेकअप परफेक्ट आई मेकअप के लिए पलकों पर कॉपर और गोल्डन शेड का आईशैडो लगाकर स्मज कर लें. फिर ब्लैक आई लाइनर लगाएं और आख़िर में मस्कारा लगाकर आई मेकअप को कंप्लीट लुक दें. चीक मेकअप चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए सॉफ्ट पिंक शेड का ब्लश ऑन लगाएं. लिप मेकअप अट्रैक्टिव लुक के लिए डार्क पिंक शेड की लिपस्टिक लगा लें. हेयर आर्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए बालों का साइड बन बना लें. 1 रॉयल टच आई मेकअप सबसे पहले कॉपर शेड का आईशैडो लगाएं. आई मेकअप को गोल्डन इफेक्ट देने के लिए गोल्ड शेड का आईशैडो लगा लें. थिक ब्लैक कलर का आई लाइनर लगाएं. मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. लिप मेकअप होंठों पर ऑरेंज शेड की लिपस्टिक लगा लें. चीक मेकअप सॉफ्ट पिंक ब्लशर से चीक बोन को हाईलाइट करें. हेयर आर्ट लो बन बनाकर बालों को पिन अप कर लें. 4 मिस गॉर्जियस आई मेकअप अपर आईलैश को ब्राउन और लोअर को कॉपर आईलाइनर से हाईलाइट करें. अंदर की तरफ़ कोने पर थोड़ा-सा गोल्डन आईशैडो लगाएं. आईब्रो को आईब्रो पेंसिल से हाईलाइट करें. चार्मिंग चीक गालों पर सॉफ्ट पिंक ब्लश लगाएं. लिप मेकअप रेड लिपस्टिक आपको गॉर्जियस लुक देगी. हेयर आर्ट बालों को थोड़ा कर्ल करके खुला छोड़ दें. 2 बोल्ड एंड ब्यूटीफुल आई मेकअप आईलाइनर और मस्कारा से आंखों को सेक्सी लुक दें. लिप मेकअप होंठों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पिंक लिपस्टिक ही काफ़ी है. हेयर आर्ट पीछे की तरफ़ पफ बनाकर बाकी बालों को खुला छोड़ दें. 6 प्रिटी वुमन आई मेकअप कॉपर-ब्राउन आईशैडो से आंखों को हाईलाइट करें. थिक मस्कारा से आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीक गालों पर पिंक ब्लशर लगाएं. लिप मेकअप  होंठों को क्लासी लुक देने के लिए बर्गंडी कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर आर्ट  बालों को बीच से दो भागों में बांटकर हल्का कर्ल कर लें. अब दोनों तरफ़ पिन लगाएं और एम्बेलिश्ड हेयर बैंड लगाकर पाएं रेट्रो लुक. 3 ब्यूटी क्वीन आई मेकअप  इस लुक के लिए सबसे पहले डार्क आई लाइनर को थोड़ा बाहर की तरफ़ निकालकर लगाएं. लोअर लैश लाइन पर डार्क ग्रीन लाइनर लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. लिप मेकअप होंठों पर सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक लगाएं. हेयर आर्ट पहले आधे बालों की पोनीटेल बनाकर बाकी बालों को खुला रहने दें. अब इस पोनीटेल से फिशटेल चोटी बनाएं. बाकी बचे बालों की पोनीटेल बनाकर फिशटेल के आसपास लपेट लें. ऊपर की तरफ़ जूड़ा बनाकर बालों को पिनअप कर लें. 5

Share this article