ब्रिटिश रियलिटी शो 'बिग ब्रदर 5' की विनर और फिल्म जगत की सुपरहिट अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का आज जन्मदिन है.
- कभी शाहरुख के साथ 'किताबें बहुत सी पढ़ीं', कभी सलमान के साथ 'जीने के इशारे मिल गए', तो कभी शाइनी आहूजा के साथ 'बातें कुछ अनकही सी' हुईं...
- 2 दशकों से भी अधिक समय निकल चुका है, लेकिन शिल्पा शेट्टी का जादू आज भी पहले की तरह बरकरार है.
- सुनील शेट्टी चिल्लाते रह गए 'मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा, लेकिन शिल्पा कई लहरों को पार कर आगे बढ़ती गईं.
- 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' से लेकर 'शट अप एंड बाउंस' तक उन्होंने कई बेहतरीन आइटम सॉन्ग भी किए. फिर योगा किया. फिर शादी भी कर ली.
- आईपीएल की क्रिकेट टीम भी खरीदी. लेकिन आज 40 साल की उम्र में भी वही जलवे बिखेर रही हैं.
- इस लंबी छरहरे बदन की अदाकारा को देख कौन कहेगा कि यह एक बेटे की मां भी है.
- ऐसे में जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें , जो शायद आपको न पता हों ...
- शिल्पा शेट्टी ने बचपन में ही भरतनाट्यम की नृत्य कला सीखी थी और अपनी स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ 'कराटे' में ब्लैक बेल्ट भी थी.
- 1993 में 'बाजीगर' से अपना एक्टिंग करियर शुरु करने वाली शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फिल्में कर चुकी हैं. 1994 में 'आग' वो पहली फिल्म थी जिसमें शिल्पा लीडिंग रील में थीं.
- शिल्पा ने पहली फिल्म 'गाता रहे मेरा दिल' साइन की थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो बन नहीं पाई. फिर 1993 में शिल्पा की पहली फिल्म 'बाजीगर' आई जिसने शिल्पा को एक्ट्रेस के तौर पर पहली बार पहचान दी.
- शिल्पा शेट्टी को 1998 में आई फिल्म 'परदेसी बाबू' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का 'जी बॉलीवुड गोल्ड अवार्ड' भी मिला था.
- अपनी नेटिव भाषा 'तुलु' के साथ साथ शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल , तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं.
- शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और दोनों ने एक साथ पहली बार 'फरेब' फिल्म में काम किया था.
हॉट और टैलेंटेड शिल्पा को मेरी सहेली की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें!
Link Copied