64वां नेशनल अवॉर्ड: ‘रुस्तम’ अक्षय बने बेस्ट ऐक्टर, देखिए कैसे ज़ाहिर की उन्होंने अपनी ख़ुशी (64th National Film Awards)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
64वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है. अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. जबकि फिल्म नीरजा को बेस्ट हिंदी फिचर फिल्म से सम्मानित किया गया है. अवॉर्ड मिलने पर अक्षय ने अपनी ख़ुशी एक वीडियो के ज़रिए ज़ाहिर की. अक्षय ने वीडियो में कहा कि वो अपने फैन्स, परिवार और नेशनल अवॉर्ड की जूरी का शुक्रिया अदा करते है कि उन्होंने उनके टैलेंट पर भरोसा जताया. उन्होंने ये भी कहा कि रुस्तम का रोल बहुत ही स्पेशल रहा मेरे लिए इस फिल्म में नेवी की यूनिफॉर्म पहना ही मेरे लिए बहुत स्पेशल रहा और नेशनल अवॉर्ड ने इस फिल्म को और भी ख़ास बना दिया. देखें वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BSk55CSBZYx/?taken-by=akshaykumar&hl=hi
इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड-
शिवाय फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवॉर्ड मिला है.
दंगल में गीता फोगट का रोल निभाने वाली ज़ायरा वसीम को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एेक्ट्रेस का अवॉर्ड.
पिंक को सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
नागेश कूकूनुर की फिल्म धनक को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का अवॉर्ड मिला.