कैमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट त्वचा को नुक्सान पहुंचाते हैं. अगर इनकी बजाय आयुर्वेदिक स्किनकेयर फेस पैक्स का इस्तेमाल किया जाए, तो ये आयुर्वेदिक फेस पैक्स न केवल आपकी स्किन हेल्दी, शाइनी, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगें, बल्कि त्वचा संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाएगें। हम यहाँ पर कुछ आयुर्वेदिक फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप आप सकते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन.
- फ्लावर्स फेस पैक
फ्लावर्स: फूलों दवारा त्वचा में निखार लाना एक यूनिक तरीका हैं. गुलाब, हिबिसकस, जैस्मिन और मैरीगोल्ड में विटामिन ए, डी और ई जैसे कॉन्टैन होते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों और बारीक लाइन्स को मदद करते हैं. इन फूलों में ऐसे एंटी बैक्टिरल प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो त्वचा को जवां और स्वस्थ बनाती हैं.
फेस पैक बनाने का तरीका: गुलाब या मैरीगोल्ड के 3-4 फूल लें. इनकी पत्तियों को धो लें. मिक्सर में पत्तियां, 2-2 टेबलस्पून दूध और शहद मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं. 20 मिनट तक सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर लें. आपको अपनी त्वचा यंग और फ्रेश महसूस होगी.
2. ऐलोवेरा फेस पैक
ऐलोवेरा ऐसा गुणकारी प्लांट है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कॉस्मेटिक में किया जाता है. स्किन टैन से लेकर मुहांसों को दूर करने, यहां तक की त्वचा को हाइड्रेट रखने तक का काम ऐलोवीरा करता है.
फेस पैक बनाने का तरीका: एलोवीरा जेल में नींबू का रस, शहद और पानी (ऐच्छिक) मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. गर्मियों में फेस पैक को रिमूव करने के लिए आइस क्यूब लगाएं. इस फेस पैक को सप्ताह में 2 बार लगाने से स्किन की डलनेस दूर होती है और त्वचा में चमक आती है.
3. चंदन फेस पैक
चंदन: प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा उपहार है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. यह त्वचा पर चटकारी तरीके से असर करता है. चंदन में ऐसे एंटीएजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो त्वचा के दाग़-धब्बों और स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करती हैं. चंदन में औषधीय गुण होते हैं, जो सभी तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करते हैं. इसलिए इसे स्किन संबंधी समस्याओं के लिए बेस्ट होम रेमेडीज़ माना जाता है.
फेस पैक बनाने का तरीका: 1-1 टीस्पून चंदन पाउडर, दूध और बादाम पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास अप्लाई करें. सूखने पर पानी से चेहरे को धो लें. इस फेस पैक को लगाने से त्वचा सॉफ्ट और फेयर होती है और चेहरे पर नैचुरली निखार आता है.
4. ऑयल फेस पैक
ऑयल: अपने ब्यूटी रूटीन में ऑयल को जरूर शामिल करें. स्किन को डेटोक्सीफाई करने को आयुर्वेदिक तरीक़ा है. आमतौर पर ऑयल का इस्तेमान तनाव को दूर करने और त्वचा संबंधी संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है. ऑयल कैमिकल फ्री होता है, जो त्वचा को सुरक्षित और मुलायम बनाते हैं. हेल्दी और शाइनी स्किन के लिए जैस्मिन, रोज़, सेसमे और लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. इनमें एंटी-फंगल और एंटी बैक्टिरल प्रॉपर्टीज़ होती हैं.
फेस पैक बनाने का तरीका: अपनी पसंद के अनुसार 1 टेबलस्पून ऑलिव, आलमंड या फ्लावर आयल में 1 अंडेका पीला भाग और शहद मिलाकर पेस्ट मिलाएं। चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में दो बार इस फेस पैक को लगाने से त्वचा में जमा गंदगी साफ़ होती है. दाग-धब्बे वाली त्वचा से छुटकारा मिलता है और त्वचा दमकने लगती है.
5. हनी-लेमन फेस पैक
हनी-लेमन: त्वचा के लिए शहद और नींबू का उपयोग बहुत फायदेमंद हैं.आयुर्वेद में नींबू और शहद को स्वास्थ्य के लिए भी बहुत गुणकारी माना गया है. नींबू में विटामिन सी होता है, जो त्वचा से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाता है. नींबू और शहद में एंटीसेप्टिक और एंटी-माइक्रोबियल होते हैं, जो आपके चेहरे पर मुंहासे, पिंपल्स, झुर्रियों और दाग़- धब्बों को दूर कर त्वचा को चमकदार बनता है.
फेस पैक बनाने का तरीका: बादाम के तेल की 2-3 बूंदों के साथ नींबू और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को फेस पर 20 मिनट तक रहने दें और फिर पानी से धो लें। नियमित रूप से इस फेस पैक को अप्लाई करने से स्किन का कालापन हल्का होता है और फेस स्कार्स को भी कम करता है.
6.हल्दी-बेसन फेस पैक
हल्दी-बेसन: हल्दी और बेसन में हर्बल गुण होते हैं, जो उम्र के प्रभाव को कम करते हैं. इनमें एंटीसेप्टिक और औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को दूर त्वचा को हेल्दी और यंग बनाते हैं.
फेस पैक बनाने का तरीका: दो टीस्पून बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर में 2 टीस्पून दूध या क्रीम मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें. इस फेस पैक को लगाने से डेड स्किन रिमूव होती है.
7. नीम, तुलसी और हल्दी फेस पैक
तुलसी और नीम औषधीय गुणों से परिपूर्ण हैं. इनमें ऐसे हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करती हैं. इस फेस पैक को अप्लाई करने से स्किन एजिंग का असर कम होता है और त्वचा पर पड़े दाग-धब्बों के निशान को हल्का करता है.
फेस पैक बनाने का तरीका: नीम और तुलसी की कुछ पत्तियाँ और चुटकीभर हल्दी को मिलाकर बारीक पेस्ट बनाएं और पुरे चेहरे पर अप्लाई करें. इस फेस पैक को लगाने से त्वचा संबंधी समस्याएं में राहत मिलती हैं.
8. टमाटर और मुल्तानी मिटटी से बना फेस पैक
टमाटर न केवल आपके भोजन में स्वाद का बढ़ाता है, बल्कि आपकी सुंदरता को निखारने में मदद करता है. यह नैचरल सनस्क्रीन के रूप में जाना जाता है, टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, यह एजिंग प्रोसेस को धीमा करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा युवा और ताजा दिखती है.
विधि: १ टमाटर की प्यूरी में थोड़ी से मुल्तानी मिटटी मिलाकर पेस्ट बनाएं. अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से धो लें. इस आयुर्वेदिक फेस पैक को लगाने से त्वचा को पर्याप्त नमी मिलती है और त्वचा में ग्लोब भी आता है.