Close

खाने के बाद न करें ये 8 काम ( Things You Should Not Do After Eating)

अच्छी हेल्थ के लिए समय पर खाना और न्यूट्रिशियस फूड लेना ही काफ़ी नहीं. सही डायजेशन और शरीर को उसके पोषक तत्वों का मिलना भी ज़रूरी है. कई बार ऐसा हो नहीं पाता, वजह हो सकती है खाने के बाद आपकी कुछ आदतें, जो आपकी सेहत को नुक़सान पहुंचा सकती हैं. not eat
 Should Not Do After Eating
1. चाय या कॉफी पीने की आदत
खाने के बाद अक्सर लोग चाय या कॉफी पीते हैं. धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत हो जाती है. अगर आपको भी ऐसी आदत है, तो इसे तुरंत बदलें. क्यों छोड़ें ये आदत? - चाय में पॉलिफिनॉल्स और टेनिंस नाम के केमिकल्स होते हैं, जो खाए गए आहार के पोषक तत्वों को ख़त्म कर देते हैं. - कॉफी में कैफीन होता है, जो आयरन को ख़त्म कर देता है. - एनीमिया के मरीज़ों के लिए ये आदत ख़तरनाक हो सकती है. - चाय की पत्तियों में काफ़ी मात्रा में एसिड होता है, जो आहार में मौजूद प्रोटीन को नुक़सान पहुंचाता है, जिससे खाना पचने में द़िक्क़त होती है. - अगर चाय या कॉफी पीनी हो, तो खाने के एक घंटे बाद पीएं.  
2. फल खाने का समय हो सही
खाने के तुरंत बाद मीठा खाने के शौक़ीन कई बार ये ग़लती कर बैठते हैं. मीठा खाने के चक्कर में वो फल खा लेते हैं. वैसे तो फल को सेहत के लिए फ़ायदेमंद है, लेकिन खाने के तुरंत बाद फल खाना नुक़सानदेह हो सकता है. क्यों छोड़ें ये आदत? - खाया हुआ आहार पेट में तब तक रहता है, जब तक पाचन की प्रक्रिया पूरी न हो जाए. इस प्रक्रिया के बीच अगर तुरंत फल खा लिया जाए, तो पेट पर अधिक भार पड़ने लगता है. - इससे अपच, पेट में भारीपन, जलन या एसिडिटी की शिकायत हो सकती है. - फल खाने के साथ चिपक जाता है और उसेे आंतों तक पहुंचने में देर लगती है. ऐसे में फल के सारे पोषक तत्व शरीर को नहीं मिल पाते. - फल में बड़ी मात्रा में एसिड, ग्लूकोज़, फ्रक्टोज़, स्टार्च आदि होते हैं, जो खाना पचाने की प्रकिया को धीमा कर देते हैं. - अंगूर, पेर, संतरा जैसे फलों में फ्लैवोनॉइड होता है. पेट में मौजूद बैक्टीरिया इसका विभाजन कर थायोसायनिक एसिड में बदल देते हैं, जो थायरॉइड ग्रंथि को कार्य करने से रोकता है. लंबे समय तक ऐसा होने से ग्रंथि में बीमारियां पनपने लगती हैं. - खाने से दो घंटे पहले या दो घंटे बाद फल खाएं. - वैसे सुबह के समय खाली पेट फल खाना ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है.  
3. स्मोकिंग
धुम्रपान करना वैसे भी सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है. खाने बाद धुम्रपान करना ज़्यादा नुक़सान पहुंचा सकता है. क्यों छोड़ें ये आदत? - खाने के बाद एक सिगरेट पीना, दस सिगरेट पीने के बराबर है. यानी दस गुना ज़्यादा घातक हो सकती है सिगरेट. - खाने के बाद आहार को पचाने के लिए शरीर में रक्त का संचार तेज़ हो जाता है. सिगरेट पीने से उसमें मौजूद निकोटिन और टॉक्सिन्स रक्त में 10 गुना तेज़ी से रिसता है, जिससे पाचक ग्रंथि, किडनी, दिमाग़, दिल और फेफड़ों को नुक़सान पहुंचता है. - कैंसर का ख़तरा और भी बढ़ जाता है. - खाने के तुरंत बाद धुम्रपान करने से एसिडिटी और गैस्ट्रिक जैसी समस्या हो सकती है.  
4. खाने के बाद नहाना मना है
खाने के बाद नहाने के शौक़ीन लोग ज़रा सावधान हो जाएं, क्योंकि ये आदत भी हो सकती है ख़तरनाक. क्यों छोड़ें ये आदत? - खाने के बाद रक्त का संचार पेट की तरफ़ ज़्यादा होता है, जहां आहार को पचाने की प्रक्रिया चल रही होती है. - नहाने से शरीर का तापमान बदल जाता है और तापमान पर नियंत्रण करने के लिए रक्त का प्रवाह शरीर के बाक़ी हिस्से, जैसे- हाथ, पैर की तरफ़ बढ़ जाता है. - इसकी वजह से पेट के आसपास रक्त की मात्रा कम हो जाती है और पाचन तंत्र की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.  
5. वॉक पर चले जाना
वॉक करना यूं तो अच्छी आदतों में शुमार है, लेकिन खाने के बाद तुरंत वॉक पर निकलना सेहत कि लिए हानिकारक है. दोपहर के खाने के बाद आराम और रात के खाने के कुछ देर बाद हल्क़ी सी वॉक आपको स्वस्थ रखती है. क्यों छोड़ें ये आदत? - खाने के तुरंत बाद वॉक पर जाने से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है और पाचन तंत्र आहार में से पोषक तत्व एब्ज़ॉर्ब नहीं कर पाता. - वॉक करने से कई बार अपच की शिकायत भी होती है. - खाना खाने के आधे घंटे बाद वॉक पर जाएं. - 20 मिनट से ज़्यादा वॉक न करें.  
6. बिस्तर पर चले जाना
खाने बाद आलस आने लगता है और बस आराम करने का मन करता है. लेकिन ये आदत भी है बुरी. क्यों छोड़ें ये आदत? - खाने के बाद तुरंत बेड पर चले जाने से या सो जाने से खाना अच्छे से डायजेस्ट नहीं हो पाता और फैट्स में बदल जाता है. - फैट्स की वजह सेे मोटापा बढ़ जाता है. - डायजेशन सही न होने की वजह से आंतों में इंफेक्शन भी हो सकता है.  
7. बेल्ट ढीली करना
स्वादिष्ट खाना देखते ही कई लोग पेट में जगह बनाने के लिए अपनी बेल्ट को लूज़ करने लग जाते हैं, पर ये आदत भी सेहत के लिए सही नहीं. क्यों छोड़ें ये आदत? - बेल्ट ढीली करने का मतलब है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा खानेवाले हैं. ओवरईटिंग से बचने के लिए इस आदत को छोड़ दें. - बेल्ट लूज़ करने से बेहतर है, कम खाएं. वैैसे भी जितनी भूख लगी हो, उससे कम ही खाना चाहिए, वरना अपच की शिकायत हो जाएगी.  
8. ठंडा पानी न पीएं
खाने के बीच-बीच में और तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए ठीक नहीं है और ठंडा पानी, तो बिल्कुल भी उचित नहीं है. क्यों छोड़ें ये आदत? - खाने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र प्रभावित होता है. - खाने के बाद शरीर का तापमान ज़्यादा रहता है, ऐसे में ठंडा पानी पीने से स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है. - खाने के एक घंटे बाद पानी पीएं. - ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी पीना सही होगा. इससे खाना जल्दी पच जाता है.

-प्रियंका सिंह

Share this article