यह भी पढ़ें: क्या खाएं कि चेहरा निखर जाए (10 Beauty Foods For Glowing Skin)
4. बड़े नाख़ून रखना हाथ हों या पैर, पुरुषों को बड़े नाख़ून बिल्कुल नहीं रखने चाहिए, लेकिन बहुत-से पुरुष शौक के लिए बड़े नाख़ून रखते हैं. याद रखें, पुरुषों के नाख़ून हमेशा कटे व साफ़-सुथरे होने चाहिए. 5. बहुत ज़्यादा या बिल्कुल डियो न लगाना अगर आप डियो नहीं लगाओगे या फिर बहुत ज़्यादा लगाओगे, तो दोनों ही स्थिति में लोग आपसे दूर भागेंगे. ज़रूरत के मुताबिक़ स्प्रे करें. 6. नाक के बाल न काटना हाइजीन और ग्रूमिंग दोनों के हिसाब से नाक के बालों को ट्रिम करते रहना चाहिए, पर ज़्यादातर पुरुष इसे अनदेखा करने की ग़लती करते हैं. 7. मुंह की दुर्गंध को अनदेखा करना जिन पुरुषों को पाचन संबंधी समस्या होती है, उनके मुंह से बदबू आती है, इसलिए सबसे ज़रूरी है कि आप अपनी पाचनक्रिया को दुरुस्त करें. हमेशा मिंट या लौंग-इलायची अपने पास रखें. 8. बहुत ज़्यादा हेयर जेल लगाना हेयर जेल बालों की स्टाइलिंग के लिए होता है, लेकिन कुछ पुरुष इसे हेयर ऑयल की तरह इस्तेमाल करते हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. यह आपके बालों की सेहत के लिए भी सही नहीं है. 9. दाढ़ी-मूछ सेट न करवाना माना कि दाढ़ी-मूछ मर्दों की शान होती है, पर उनका ध्यान रखना भी तो आपकी ही ज़िम्मेदारी है. ट्रिमर की मदद से उन्हें हमेशा सेट करके रखें. बीच-बीच में क्लीन शेव करें, ताकि लुक चेंज हो.यह भी पढ़ें: नीम तेल के 10 ब्यूटी बेनिफिट्स (10 Beauty Benefits Of Neem Oil)
- शैलेंद्र सिंह
Link Copied