Happy Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर विरुष्का ने शेयर किया प्यारा-सा मैसेज, देखें इस खूबसूरत जोड़ी की बेहतरीन पिक्स (Virat Kohli, Anushka Sharma Celebrate Second Wedding Anniversary)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज भारतीय क्रिकेट के बेताज बदशाह विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का की शादी की दूसरी सालगिरह है. विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी. शादी की सालगिरह पर अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी की प्यारी सी पिक शेयर करते हुए विराट के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा. विराट ने लिखा कि किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखना है" -विक्टर ह्यूगो. प्यार के बारे में बात यह है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है. यह एक मार्गदर्शक, एक प्रस्तावक, पूर्ण सत्य का मार्ग है. और मैं धन्य हूँ, वास्तव में, पूर्ण रूप से धन्य हूँ, तुम्हें पाया है.
विराट कोहली ने भी इस अवसर पर अनुष्का के लिए बहुत भावुक मैसेज लिखा. विराट अनुष्का के लिए लिखते हैं कि वास्तव में यह सिर्फ प्यार है और कुछ भी नहीं. जब ईश्वर आपको साथी के रूप में ऐसा व्यक्ति देता है, जो आपको हर रोज इस बात का एहसास दिलाता है कि आपको ईश्वर का आभार व्यक्त करना चाहिए.
आज विरुष्का की शादी की सालगिरह पर हम आपको उन दोनों की कुछ बेहतरीन पिक्स दिखा रहे हैं.
आपको याद दिला दें कि अपनी शादी की पहली सालगिरह पर विराट अनुष्का ने शादी का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शादी की रस्में दिखाई गई हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक पीर वी तू बज रहा है. यह गाना खासतौर पर विरुष्का की शादी के लिए बनाया गया था. जो और कहीं रिलीज नहीं किया गया.
https://www.instagram.com/p/BrPBRE7Aco6/
ये भी पढ़ेंः छपाक ट्रेलर: दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ कई सवालों को जन्म देती है… (Chhapaak Trailer: Deepika Padukone’s ‘Chhapaak’ Film Raises Many Questions…)