https://www.instagram.com/p/B7Nkl1SA5Jn/
https://www.instagram.com/p/B7NgpBPgDJX/
हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शहनाज जिस तरह अभी बिग बॉस 13 के घर में बर्ताव कर रही हैं, वही उनकी सही रूप है और ठीक उसी तरह उन्होंने मेरी पर्सनल लाइफ खराब की थी और वे जो चीज़ें भी अभी कर रही हैं, ठीक वही सब उन्होंने मेरे साथ पहले किया है. हिमांशी ने ट्वीट किया कि अब लोगों को समझ में आएगा...शहनाज ने ये सब बिल्कुल ही ऐसे मेरी रियल लाइफ में किया था. मेरी पर्सनल लाइफ पूरी तरह खत्म हो गई थी. एक एक चीज़ बिल्कुल ही वैसे. मैं चुप रहती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं रूड हूं.
बिग बॉस के घर में तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फैमिली वीक मनाया जाएगा, जिसमें शहनाज के पिता बिग बॉस के घर में आएंगे. एक ओर जहां शहनाज सिद्धार्थ से खुले आम प्यार का इजहार कर रही हैं, वहीं शहनाज के पिता दूसरी राग अलाप रहे हैं. मीडिया में आए रिपोर्ट्स के अनुसार, शहनाज के पिता ने कहा कि है कि अगर कलर्स टीवी सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर नहीं करेगी और सही तरीक़े से वोटिंग करवागी कि निश्चित तौर पर उनकी बेटी ही बिग बॉस 13 का खिताब जीतेगी. आपको क्या लगता है कि शहनाज के पिता सही बोल रहे हैं? अपनी राय कमेंट बॉक्स पर पोस्ट करें.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13ः सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज से सावधान रहने की सलाह दी (Bigg Boss 13: Salman Khan Warns Sidharth To Be Careful Of Shehnaz)
”
Link Copied
