सामग्रीः 
- 3/4 कप पोहा
 - 3 कप दूध
 - 3 टेबलस्पून शक्कर
 - 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (2 टीस्पून दूध में घोल लें)
 - 1 कप बारीक़ कटे मिक्स फ्रूट्स
 - गार्निशिंग के लिए 2 टेबलस्पून बादाम
 
- पोहे को धीमी आंच पर 2 मिनट तक क्रिस्पी होने तक भून लें और मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.
 - मोटी तलीवाले पैन में दूध उबालें.
 - थोड़ी देर उबालने के बाद इसमें शक्कर और पोहा पाउडर मिलाकर 4-5 मिनट तक उबालें.
 - कॉर्नफ्लोर का घोल मिलाकर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट और उबालें.
 - ठंडा होने पर एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें.
 - अब सर्विंग बाउल में पहले कटे हुए मिक्स फ्रूट रखें.
 - उस पर फिरनी डालें. बादाम से सजाकर सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	