Close

कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद एक्टर वरुण धवन का पहला सोशल मीडिया पोस्ट, फैन्स से की ज़्यादा सावधान रहने की अपील (Varun Dhawan Makes First Social Media Post For Fans After Testing Positive For COVID-19, Says- Please Be Extra Careful)

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है और इससे संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. बॉलीवुड और टीवी के कई दिग्गज सेलेब्स भी इसका शिकार हो चुके हैं. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फ़िल्म 'जुग जुग जियो' के सेट से एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता के कोविड-19 संक्रमित होने की ख़बर सुर्खियों में आई थी, जबकि फिल्म के अन्य सितारे अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. ऐसा लगता है कि कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद वरुण धवन चंडीगढ़ में क्वारेंटाइन हैं, जबकि नीतू कपूर को एंबुलेंस के ज़रिए मुंबई लाया गया, जिसका इंतज़ाम उनके बेटे रणबीर कपूर ने किया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद अब वरुण धवन से पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया है.

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ उन्होंने कोविड-19 को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया है, साथ ही अपने फैन्स से ज़्यादा सावधान रहने की अपील भी की है. वरुण ने पोस्ट में लिखा है कि कैसे सभी सावधानियों को बरतने के बावजूद भी उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे उससे भी अधिक सावधान रह सकते थे. अपने पोस्ट में उन्होंने अपने फैन्स को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया है.

Varun Dhawan

वरुण ने फैन्स से कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में जब वो काम पर लौटे तो तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया. कृपया आप सभी अतिरिक्त सावधानी बरतें, मुझे यकीन है कि मैं और अधिक सावधान रह सकता था. आप सभी का शुक्रिया. यह भी पढ़ें: वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता को हुआ कोरोना, रुकी फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग (Varun Dhawan, Neetu Kapoor And Director Raj Mehta Tested Positive For COVID-19, They Were Shooting For Film ‘Jug Jugg Jeeyo’)

Varun Dhawan

कोविड-19 की चपेट में आने के बाद वरुण धवन के पहले सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर उनके फैन्स और बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक्टर जॉन अब्राहम ने लिखा है कि जल्दी ठीक हो जाइए वरुण, ध्यान रखिए. वहीं बिपाशा बसु, दिया मिर्ज़ा, एकता कपूर, श्रुति हासन और विवेक ओबेरॉय समेत कई सितारों ने वरुण के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Varun Dhawan

उधर, नीतू के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि नीतू कपूर के कोविड-19 संक्रमित होने की ख़बर मिलते ही बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतज़ाम किया. वह मुंबई में हैं तो उनकी देखभाल अच्छे से हो रही है और उनके लिए आइसोलेशन की भी बेहतर व्यवस्था की गई है, वरना चंडीगढ़ में वह अकेली थीं.

Varun Dhawan

बता दें कि फ़िल्म 'जुग जुग जियो' के सेट से यह भी ख़बर आई थी कि अनिल कपूर को कोरोना हो गया है, लेकिन कुछ ही देर बाद खुद अनिल कपूर ने ट्वीट कर इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स को उनकी चिंता करने और गुड विशेज़ देने के लिए धन्यवाद भी कहा.

Varun Dhawan

दरअसल, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली जैसे सितारे काम कर रहे हैं, लेकिन वरूण धवन, नीतू कपूर और राज मेहता के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म को शूटिंग रोक दी गई. इन सितारों के स्वस्थ हो जाने के बाद फ़िल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी. यह भी पढ़ें: ट्विटर पर क्यों भिड़े अनिल कपूर और अनुराग कश्यप और दोनों ने पार कर दीं सारी हदें? जानें पूरा सच (Why Anil Kapoor and Anurag Kashyap got into ugly Twitter fight, Know the Truth)

Varun Dhawan

गौरतलब है कि 'जुग जुग जियो' के अलावा वरुण धवन 'कुली नं.1' में सारा अली खान के साथ नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा थिएटर में रिलीज़ कर सकते हैं. हालांकि यहां सवाल यह है कि फ़िल्म को पहले थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर? लेकिन कहा जा रहा है कि डिजिटल पार्टनर फ़िल्म को पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने पर ज़ोर दे रहे हैं.

Share this article