रजनीकांत, अक्षय कुमार के अलावा लॉन्च पर सलमान खान भी पहुंचे.
फिल्म की बात की जाए तो अक्षय कुमार बेहद ही डरावने लग रहे हैं फिल्म में. फिल्म में अक्षय डॉक्टर रिचर्ड का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक गलत एक्सपेरिमेंट की वजह से ऐसा हो जाता है. निगेटिव रोल में अक्षय का ये लुक देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. टि्वटर पर 2.0 का लुक शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, ''बुराई का नया चेहरा.''
https://twitter.com/akshaykumar/status/800300258458669056
Link Copied
