Close

2.0 का फर्स्ट लुक, डरावने लग रहे हैं अक्षय (First look launch of 2.0)

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का फर्स्ट लुक( 2.0 First Look) लॉन्च हो गया है. 2.0 के लॉन्च की ज़िम्मेदारी संभाली करण जौहर ने. करण ने पूरे लॉन्च को होस्ट किया.2.0 First Lookरजनीकांत, अक्षय कुमार के अलावा लॉन्च पर सलमान खान भी पहुंचे.2.0 First Lookफिल्म की बात की जाए तो अक्षय कुमार बेहद ही डरावने लग रहे हैं फिल्म में. फिल्म में अक्षय डॉक्टर रिचर्ड का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक गलत एक्सपेरिमेंट की वजह से ऐसा हो जाता है. निगेटिव रोल में अक्षय का ये लुक देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. टि्वटर पर 2.0 का लुक शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, ''बुराई का नया चेहरा.'' https://twitter.com/akshaykumar/status/800300258458669056

Share this article