सैफ ने दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर से एक प्रैम फाइनल की है, जिसकी क़ीमत 30,000 रुपए है. इतना ही नहीं इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज़ भी ख़रीदी हैं. करीना सैफ के साथ शॉपिंग पर नहीं थीं, इसलिए सैफ उन्हें गिफ्ट्स की पिक्चर्स क्लिक करके भेज रहे थे, ताकि बेबो भी देख सकें कि सैफ क्या-क्या ख़रीद रहे हैं.
वैसे इससे पहले सैफ और करीना ने आने वाले बच्चे के लिए साथ में लंदन में भी शॉपिंग की थी.
Link Copied
