दिवाली के अवसर पर बॉलीवुड से एक दुखद खबर सुनने आ रही है. इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि असरानी काफी समय से बीमार थे और पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

84 वर्षीय मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का लंबी बीमारी के बाद बीते कल दीवाली के दिन निधन हो गया. एक्टर पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. कल दोपहर तीन बजे ही असरानी ने अंतिम सांस ली.

मीडिया से बातचीत करते हुए असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने बताया कि 4 दिन पहले एक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने जांच कराई तो रिपोर्ट्स से पता चला कि असरानी के लंग्स में पानी भर गया था. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे लेकिन असरानी जिंदगी और मौत की इस जंग को हार गए.

जानकारी के लिए बता दें कि असरानी ने अपने निधन से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

बाबू भाई ने ये भी बताया कि असरानी ने अपनी पत्नी मंजू से कहा था कि वे नहीं चाहते थे उनकी मौत पर लोगों का जमघट लगे. इसीलिए इस बात की जानकारी ना दें. इसीलिए कॉमेडियन के निधन के चंद घंटे बाद ही उनकी फैमिली ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. उनकी फैमिली जल्दी ही एक्टर की प्रेयर मीट अनाउंसमेंट कर सकती है.

बता दें कि असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था. जयपुर के रहने वाले असरानी ने 1967 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'हरी कांच की चूड़ियां' थी. असरानी ने 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. 'शोले', 'अभिमान', 'चुपके-चुपके', 'छोटी सी बात' और 'भूल भुलैया' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं. एक्टिंग के अलावा असरानी ने फिल्म मेकर भी थे. उन्होंने गुजराती सिनेमा में भी काम किया.