साल का आख़िरी महीना छोटे परदे के कलाकारों के लिए बेहद ख़ास है, इस महीने कई टीवी सेलिब्रेटीज़ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बुधवार को अमन वर्मा और वंदना लालवानी भी एक-दूजे के हो गए. शादी के बाद अमन वर्मा ने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी. जिसमे शो वारिस की टीम सहित टीवी जगत की कई हस्तियां अमन और वंदना को शादी की शुभकामनाएं देने पहुंचीं.
अमन वर्मा कई टीवी शोज़ के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, वहीं वंदना डोली सजा के रखना, केसरिया बालम आवो हमारे देश, सीआईडी, लो हो गई पूजा इस घर की, क्राइम पेट्रोल आदि टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं.
दरअसल, दोनों की शादी 20 अप्रैल को ही होनी थी, लेकिन अमन के पिता की मौत के कारण शादी टल गयी. अमन और वंदना को मेरी सहेली (Meri Saheli की ओर से शादी की शुभकामनाएं.
Link Copied
