Close

तलाक के बाद माही विज ने खरीदा नया घर, गृहप्रवेश पूजा करके की नई शुरुआत, शेयर की तस्वीरें (Mahhi Vij buys a new house post her divorce with Jay Bhanushali, Shares Pics of Grih Pravesh)

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) अलग हो चुके हैं. शादी के 14 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है और दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. तलाक के बाद माही विज ने अब नई शुरुआत कर दी है. कुछ दिनों पहले उन्होंने कार खरीदा था और अब उन्होंने नया घर खरीद (Mahhi Vij buys a new house post) लिया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है.

माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो कभी हाथ में फूल लिए, कभी पूजा करते हुए, कभी घर से खूबसूरत व्यू को कैप्चर करती नज़र आ रही हैं. हालांकि उन्होंने ये मेंशन नहीं किया है कि उन्होंने नया घर खरीदा है, लेकिन तस्वीरें देखकर फैंस ने कयास लगा लिया है कि ये उनके नए घर की तस्वीरें हैं. 

माही विज ने नए घर में गृह प्रवेश पूजा (Mahhi Vij shares Pics of Grih Pravesh) भी कर ली है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में सर पर दुपट्टा ओढ़े, हाथ में पूजा की थाली लिए वो नए घर की पूजा करती दिख रही हैं. उन्होंने हाथ मे फूल लिए भी एक तस्वीर शेयर की है. 

एक वीडियो में उनके माता-पिता आरती करते दिख रहे हैं, तो एक तस्वीर में उन्होंने मां के साथ हैप्पी पोज़ दिया है. घर से दिखने वाले खूबसूरत नज़ारे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- 'नई शुरुआत'.

अपना सपनों का घर खरीदकर माही बेहद खुश दिखाई दीं. तस्वीरें देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपने जिंदगी की नए सिरे से शुरुआत कर कितनी खुश हैं.  हाल ही में माही ने नई गाड़ी भी खरीदी थी. इसकी झलक एक्ट्रेस आरती सिंह ने दिखाई थी. 

तलाक को माही विज ने जिस तरह बोल्डली हैंडल किया है और जिस तरह वो पति से अलग होने के बाद अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं, उसे देखकर फैंस उनसे इम्प्रेस हो रहे हैं. साथ ही उन्हें नया घर खरीदने की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.

Share this article