टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. जी हां, किसी बॉलिंग स्पेल को लेकर नहीं, बल्कि अपने निजी जीवन को लेकर. हुआ कुछ यूं कि शमी ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. शमी को लगा होगा कि उनके फैन्स के लिए ये कुछ नया होगा, लेकिन बेचारे शमी को इसके विपरीत ही देखने को मिला. फोटो डालते ही समाज का एक वर्ग उन पर टूट पड़ा. क्या है पूरा मामला? आप भी देखिए.
इस फोटो में शमी की वाइफ़ बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटो में शमी की पत्नी ने मरून कलर का बेहद ख़ूबसूरत ड्रेस पहना हुआ है, लेकिन कुछ लोगों के क्या कहने. उन्हें हर बात में कमी नज़र आती है. सलाह देने वाले इतना तक कह गए कि मोहम्म्द शमी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी पत्नी को किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए.
कौन-सी फोटो पर बवाल मचा आप भी देखिए
https://twitter.com/MdShami11/status/813070224152875008
शमी के बचाव में मोहम्मद कैफ़ ने ट्वीट किया.
https://twitter.com/MohammadKaif/status/813055964433752064
मोहम्मद शमी के विरोध में जहां कई लोग शामिल हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया. ख़ुद शमी ने भी अपने ऊपर कमेंट करनेवालों के लिए दो फोस्ट डाले, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और कैसे रहना चाहिए. आप भी देखिए उनके दोनों पोस्ट.
https://twitter.com/MdShami11/status/813232799574429696
https://twitter.com/MdShami11/status/813238737073147905
श्वेता सिंह
Link Copied
