2016 भारतीय स्टार गेंदबाज़ आर अश्विन के लिए बेहद लकी रहा. साल के शुरुआत से अंत तक उन्होंने खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईसीसी प्लेयर आफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अश्विन की पर्सनल लाइफ भी चार्मफुल रही. अश्विन दूसरी बार पिता बने और एक प्यारी से बेटी को पत्नी प्रीति ने जन्म दिया.
हम आपको बता दें कि इस ख़बर से अश्विन ने पूरी दुनिया को दूर रखा. किसी को पता भी नहीं था कि अश्विन की पत्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं. प्रीति ने ये ख़बर 5 दिन बाद ब्रेक की. असल में इस बात को प्रीति ने ही सोशल मीडिया साइट के ज़रिए सबके साथ शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि 21 दिसंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया, साथ ही उन्होंने इस बात को छुपाने की वजह भी लिखी.
https://twitter.com/prithinarayanan/status/813282474864193536
https://twitter.com/prithinarayanan/status/813283411636809728
https://twitter.com/prithinarayanan/status/813284438821900290
अश्विन और प्रीति की पहली बेटी के साथ दोनों की कुछ तस्वीरें.
- श्वेता सिंह
Link Copied
