एक प्यारा-सा बच्चा हाथों में तलवार लिए रॉकिंग घोड़े पर बैठा है और उसके सिर पर ताज़ सजा हुआ है. ये बच्चा कौन है, क्या ये बताने की ज़रूरत है? जी हां इस पिक्चर को छोटे नवाब तैमूर से जोड़ कर देखा जा रहा है. पापा सैफ की ये डीपी वाक़ई बहुत क्यूट है.
- प्रियंका सिंह
Link Copied
