Awww! सैफ अली खान के वाट्सअप की डीपी है क्यूट! (Saif Ali Khan has a cute Whatsapp picture of son Taimur, Pic Inside)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में जब से नए मेहमान तैमूर अली खान आए हैं, तब से दोनों की ज़िंदगी बदल गई है. घर में तैमूर की नर्सरी ख़ुद डिज़ाइन करने वाले सैफ़ की लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू हो गया है. मिनी नवाब के दिवाने पापा सैफ ने अब अपने वाट्सअप की डीपी तक बदल दी है. देखिए सैफ की डीपी इन दिनों ये हैं.
एक प्यारा-सा बच्चा हाथों में तलवार लिए रॉकिंग घोड़े पर बैठा है और उसके सिर पर ताज़ सजा हुआ है. ये बच्चा कौन है, क्या ये बताने की ज़रूरत है? जी हां इस पिक्चर को छोटे नवाब तैमूर से जोड़ कर देखा जा रहा है. पापा सैफ की ये डीपी वाक़ई बहुत क्यूट है.