Photo Source: The Stateman[/caption]
सामग्री: चटनी के लिए:
- 5 टेबलस्पून भुनी हुई चना दाल
- 2 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल
- अदरक का 1 टुकड़ा
- 2-3 हरी मिर्च
- 4-5 टेबलस्पून पानी
- आधा टेबलस्पून तेल
- आधा टीस्पून राई
- थोड़े-से करीपत्ते.
- चटनी बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर पीस लें.
- पैन में तेल गर्म करके राई और करीपत्ते डालें.
- इस छौंक को चटनी में मिलाएं.
- इडली, डोसा या मेदु वड़े के साथ सर्व करें.
Link Copied
