Close

कॉन्सर्ट के दौरान पॉप्युलर कैनेडियन रैपर ड्रेक ने किया सिद्धू मूसे वाला को याद, सिंगर के नाम वाली टीशर्ट पहनकर दी श्रद्धांजलि (Popular Canadian Rapper Drake Wearing Sidhu Moose Wala Remembrance T-Shirt At Concert)

सोशल मीडिया पर कैनेडियन  रैपर ड्रेक  का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रैपर ड्रेक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नाम की टी शर्ट पहने हुए हैं. रैपर ड्रेक द्वारा दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के नाम की टी शर्ट पहनकर उन्हें याद करना  फैंस  के दिलों को छू गया. सोशल मीडिया पर ड्रेक की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

कनाडा के टोरंटो शहर में कैनेडियन रैपर ड्रेक का कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में कैनेडियन रैपर ड्रेक ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नाम वाली टी शर्ट पहनकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी. अपने अपकमिंग OVO फेस्ट टूर से ड्रेक कनाडा में ही कॉन्सर्ट कर रहे थे. इस कॉन्सर्ट में रैपर ड्रेक वाइट कलर की टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे.

https://twitter.com/SinghBobby0/status/1552867372674871296?s=20&t=zdH-vHgxVLlSxiu9jMCKJA

ड्रेक के इस कॉन्सर्ट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉन्सर्ट में बहुत भीड़ जमा हो रखी है. जैसे ही कॉन्सर्ट  शुरू होता है, वैसे ड्रेक के अनगिनत फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियो बनान शुरू कर देते हैं. बता दें कि दो महीने पहले 28 वर्षीय पंजाबी सिंगर की हत्या  गोली मार कर दी थीं

https://twitter.com/Its_mannkaur/status/1552876409344823296?s=20&t=7OY334OBYEY1wR7KU6cfGA

जैसे ही ड्रेक बोलना शुरू करते हैं, फैंस  चीयर शुरू कर देते हैं. इस वीडियो में ड्रेक कह रहे हैं, 'मैं आज रात यहां हूं, ग्रेटफुल हूं आप लोगों का. मैं एक फैन हूं. मैं आज रात आप में से एक हूँ। मैं दुनिया के सबसे महान शहर से आने के लिए आभारी हूं।" सोशल मीडिया पे ड्रेक के इस वीडियो को जा चुका है

ड्रेक द्वारा सिद्धू मूसे वाला को इस तरह से ट्रिब्यूट करने पर इंस्टाग्राम और ट्विटर के अनेकों यूजर्स उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा -'रेस्पेक्ट फॉर ड्रेक ' तो किसी ने लिखा कि इससे ड्रेक और सिद्धू मूसे वाला के रिश्ते को सही करता है.

इसी साल जब सिद्धू मूसे वाला की  हत्या हुई थी, तब भी ड्रेक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया था. और जब 2020 में ड्रेक तब भी सुर्ख़ियों में आए थे, जब सिद्धू मूसे वाला ने उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया था.

और भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस में कॉन्सर्ट अटेंड करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने जमकर की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, एक्ट्रेस ने की कॉन्सर्ट में फुल ऑन मस्ती, वायरल हुई तस्वीरें (Priyanka Chopra Showers Praise On Diljit Dosanjh After Attending His Concert In LA, See Viral Photos)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/