अपने शानदार सेंस ऑफ़ हूयमर से सबको हंसाने वाले पॉप्युलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सिंतबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) में कॉमेडियन ने अंतिम साँस ली. खबरों के अनुसार- राजू श्रीवास्तव के परिवार ने इंडस्ट्री के दोस्त, रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के लिए 25 सितंबर, रविवार के दिन मुंबई में प्रार्थना सभा रखी है.
कॉमेडियन को जिम में वर्कआउट करते हुए दिल का दौरा पड़ा था, जिसके तुरंत बाद राजू को दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया. राजू 41 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. इलाज का दौरान कॉमेडियन को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टर्स की टीम की लाखों कोशिशों और फैंस की दुआओं के बाद भी राजू अपनी जिंदगी की जंग हार गए. 21 सितंबर को सबको छोड़कर इन इस दुनिया से चले गए.
22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू श्रीवास्तव का अंतिंम संस्कार किया गया. पॉप्युलर कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने के लिए जबरदस्त भीड़ का जमावड़ा था. राजू के भाई ने मुखाग्नि दी. कॉमेडियन को उनके परिवारवालों ने नम आंखों से विदा किया.
सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि कॉमेडियन का अंतिम संस्कार के बाद अब उनका परिवार मुंबई लौटने वाला है. कॉमेडियन के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और करीबी रिश्तेदारों के लिए राजू के परिवार ने रविवार को प्रेयर मीट रखी है.
यह प्रेयर मीट ये जुहू के इस्कॉन टेंपल में दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक होगी. कॉमेडियन के परिवार ने एक नोट जारी किया है. जिसमें इस प्रेयर मीट की जानकारी दी गई है. कॉमेडियन की प्रेयर मीट में कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं. वे अपने चहेते राजू को श्रद्धांजलि देने आएंगे.
बता दें की बचपन से ही राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी का बहुत शौक था. 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से राजू को घर घर में पहचान मिली. ये शो उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ. राजू ने कॉमेडी शोज़ के अलावा कई सुपर हिट फिल्मों 'मैंने प्यार किया और बाजीगर में भी काम किया.