8 मार्च को जहां हर कोई इंटरनेशनल वुमेन्स डे मना रहा है, वहीं कृति सनोन ने एक वीडियो के ज़रिए पूछा है एक बेहद ज़रूरी सवाल. कृति ने इस वीडियो में बिना कुछ बोले मैसेज बोर्ड के ज़रिए कहा है कि लोग आजकल जेंडर इक्वैलिटी, गर्ल पावर, महिलाओं के अधिकार और न जाने क्या क्या बातें करते हैं, जबकि हमारी सड़के अब भी असुरक्षित हैं. लोग अब भी ये तय करते हैं कि हमें क्या पहनना चाहिए. हम सिर्फ़ बातें करते हैं और मैं अब बात कर चुकी हूं, Happy Whatever!
https://www.instagram.com/p/BRXhTV1hGkw/?taken-by=kritisanon
Link Copied
