Close

Happy Whatever! वुमेन्स डे पर कृति सनोन का ये स्ट्रॉन्ग मैसेज ज़रूर देखें (Kriti Sanon’s Strong Message on Women’s Day)

Kriti Sanon8 मार्च को जहां हर कोई इंटरनेशनल वुमेन्स डे मना रहा है, वहीं कृति सनोन ने एक वीडियो के ज़रिए पूछा है एक बेहद ज़रूरी सवाल. कृति ने इस वीडियो में बिना कुछ बोले मैसेज बोर्ड के ज़रिए कहा है कि लोग आजकल जेंडर इक्वैलिटी, गर्ल पावर, महिलाओं के अधिकार और न जाने क्या क्या बातें करते हैं, जबकि हमारी सड़के अब भी असुरक्षित हैं. लोग अब भी ये तय करते हैं कि हमें क्या पहनना चाहिए. हम सिर्फ़ बातें करते हैं और मैं अब बात कर चुकी हूं, Happy Whatever! https://www.instagram.com/p/BRXhTV1hGkw/?taken-by=kritisanon

Share this article