Close

कॉन्टिनेंटल ट्रीट: मिक्स हर्ब पनीर रैप (Continental Bite: Mixed Herb Paneer Wrap)

बच्चों को टिफ़िन में पोहा और परांठा देते-देते बोर हो गई है, तो चलिए बनाते मिक्स हर्ब पनीर रैप-

सामग्री: ग्रीन मेयोनीज़ के लिए:

  • 1/4 कप हरा धनिया
  • 3 टेबलस्पूून पार्सले लीव्स
  • 1 हरी मिर्च
  • 2 टेबलस्पूून प्याज़
  • आधा टीस्पूून नींबू का रस
  • 1/4 कप मेयोनीज़
  • नमक स्वादानुसार

अन्य सामग्री:

  • 100 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा टीस्पूून चिली फ्लेक्स
  • 1/4 टीस्पूून ऑरिगेनो
  • 1 टीस्पूून मिक्स हर्ब
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 रोटी
  • 1 कप लेट्यूस
  • आधा-आधा कप गाजर (कद्दूकस की हुई) और लाल, हरी, पीली शिमला मिर्च (कटी हुई)

विधि:

  • ग्रीन मेयोनीज़ की सभी सामग्री को मिक्सर में पीस लें.
  • एक बाउल में पनीर, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो, मिक्स हर्ब और नमक मिक्स करके एक तरफ़ रख दें.
  • रोटी के बीच में लेट्यूस लीव्स रखकर हर्ब-पनीर वाला मिश्रण रखकर शिमला मिर्च और गाजर बुरकें.
  • ग्रीन मेयोनीज़ वाला मिश्रण फैलाकर रोल कर लें.

Share this article