फेक सोशल मीडिया इंफ्लुंसर उर्फी जावेद ने बीते कल अपने इंस्टाग्राम पर एक 'फेक अरेस्ट' होने का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के वायरल होने के फैंस को लगा कि असल में पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अब उर्फी को ऐसा मज़ाक करना भारी पड़ रहा है. मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस पर एफआईआर दर्ज़ की है.
दरअसल मामला यह है कि उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. हालाँकि बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया. शेयर किये गए इस वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी उर्फी को गिरफ्तार करते हैं. उर्फी के गिरफ्तार करने की वजह पूछने पर महिला पुलिस कर्मी उन्हें कहती हैं कि पहनने के लिए गिरफ्तार कर रही हैं.
और अब मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस की इमेज ख़राब करने के आरोप में केस दर्ज़ किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बेस पर मुंबई पुलिस ने उर्फी और उनके साथ शामिल तीन और लोगों के खिलाफ केस दर्ज़ किया है.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपना क्लैरीफिकेशन जारी किया है. इस क्लैरीफिकेशन में मुंबई पुलिस ने कहा है कि चीप पब्लिसिटी के लिए कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता. वीडियो बनाने के लिए पुलिस प्रतीक चिन्ह और यूनिफार्म का दुरुपयोग किया गया था। साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट ने ये भी कहा है गुमराह करने वाले इस वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 171, 419, 500, 34 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज़ किया गया है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो उर्फी जावेद ने एक फैशन कम्पैन के लिए शूट किया था.