
वरुण धवन की जाह्नवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. अब इसी फिल्म के बिजुरिया... गाने पर वरुण धवन को गायक सोनू निगम के साथ थिरकते देख फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं.
वरुण धवन और सोनू निगम दोनों ने ही तीन सितंबर को आने वाले इस गाने की साथ नाचते-गाते और मस्ती करते हुए वीडियो शेयर की. जहां वरुण ने गाने के प्रति अपने प्यार का इज़हार करते हुए कहा-
मेरा बचपन का गाना. मैं इस गाने पर स्कूल में डांस किया करता था और अपने भाई की शादी में भी मैंने इसी गाने पर डांस करते हुए मस्ती की थी. अब यही गाना मेरी फिल्म में शामिल हो रहा है. ये मेरा फेवरेट गाना है, जो 3 सितंबर को रिलीज़ होगा. वाकई मज़ेदार है सोनू-वरुण की जुगलबंदी.
वैसे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि साल 1999 में सोनू निगम के अलबम ‘मौसम’ के इस गाने को बेहद पसंद किया गया था. जहां इसका पिक्चराइज़ेशन दिलचस्प था, वहीं सोनू का डांस और सिंगिंग का एनर्जी लेवल भी बेहद हाई था. सोनी म्यूज़िक एंटरटेंमेंट के बैनर तले इसे संगीत से संवारा था रवि पवार ने.
कॉन्सेप्ट और डांस के कर्ता-धर्ता रहे टैलेंटेड सोनू निगम. सॉन्ग में उनकी एनर्जी और डांस का जलवा छब्बीस साल भी नहीं बदला.
आज भी उन्होंने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ उसी जोश और दीवानगी के साथ परफॉर्म किया था.



इसका मज़ेदार वीडियो वरुण और सोनू दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिस पर उनके फैंस के जमकर कमेट्स आ रहे हैं.

कई ने तो सोनू के वरुण पर भारी होने की बात कही. उनके गाने के साथ-साथ नृत्य व अभिनय की भी बेइंतहा तारीफ़ की.
सोनू निगम ने भी इंस्टा पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह मुझे अपसेट कर रहा था, जाकर देखता हूं. क्या कलयुग आ गया है. कमाल है. इस गाने को हमने इतने मन से बनाया था. आज तक का मेरा सबसे बड़ा गाना है वो. मेरे गाने में री वर्क कर रहे हैं. पकड़ता हूं उनको...

इतना कहने के कुछ देर बाद वे वरुण-जाह्नवी के साथ इसी गाने पर धमाल मचाते हुए दिखे. उनके जोश भरे डांस को देख वरुण और सभी कह उठे- टू गुड... टू गुड...
सोनू भी कह उठे- आई लव इट... थैंक यू सो मच... थैंक यू... देखें तीनों कलाकारों का तूफ़ानी अंदाज़.
वैसे एक दिन पहले जाह्नवी कपूर ने भी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बिजुरिया... गाने की शूटिंग का मस्ती भरा वीडियो शेयर किया था. बिहाइंड द सीन के इस टीजर को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. इसमें उनके साथ वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी थे. चारों की चौकड़ी फन के साथ मज़ेदार डांस करते हुए दिखी.

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में रोमांस, ड्रामा व मस्ती का तड़का देखने मिलेगा. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज़ होनेवाली है. तब तक के लिए शेष फिर...

Courtesy: Social Media