बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हर साल मुंबई के जी एस बी गणपति पंडाल (G S B Ganpati Pandal) में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए जाती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Daughter Aaradhya Bachchan) के साथ बप्पा के दर्शन करने के लिए जी एस बी पंडाल पहुंची. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ जमकर सेल्फी पोज दिए.

बॉलीवुड एक्टर्स बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए फेस्टिवल मूड में हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय मुम्बई के जी एस बी गणपति पंडाल में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट हुईं. गणपति दर्शन के लिए पहुंची मां बेटी की जोड़ी के फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

एक फोटो में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए जीएसबी गणेशोत्सव पंडाल पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्य बच्चन को भीड़ से प्रोटेक्ट करती हुई नजर आ रही हैं. मांबेटी की जोड़ी ने फैंस का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया.

पंडाल में एंट्री करने से पहले बीचबीच में रुककर फैंस के साथ सेल्फी पोज भी दिए. गणपति दर्शन के पहुंची ऐश्वर्या राय इस दौरान वाइट कलर के एथेनिक लुक में एलिगेंट लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को बोल्ड रेड लिपस्टिक और छोटी बिंदी से कंप्लीट किया है.

जबकि एक्ट्रेस की बेटी आराध्या बच्चन मस्टर्ड येलो कलर सूट में नज़र आई. पंडाल में एंट्री करने के बाद मांबेटी की जोड़ी ने हाथ जोड़कर पोज दिए.

पिछले साल भी ऐश्वर्या राय अपनी मां बृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ जीएसबी पंडाल में बप्पा के दर्शन के लिए गई थीं. इस बार एक्ट्रेस के साथ उनकी मां नजर नहीं आई.

पिछली बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय के हसबैंड अभिषेक बच्चन गणपति दर्शन के दौरान नजर नहीं आए.
