Close

स्पाइसी एंड टेस्टी बाइट: अनियन ग्रीन चिली लच्छा परांठा (Spicy And Tasty Bite: Onion-Green Chili Lachcha Parantha)

अनियन ग्रीन चिली लच्छा परांठा खाने में बहुत टेस्टी होता है और बनाने में भी आसान होता है. एक बार बनाकर तो देखिए- स्वाद भूल नहीं पाएंगे स्पाइसी एंड टेस्टी बाइट स्पाइसी एंड टेस्टी बाइट. सामग्री: फिलिंग के लिए:
  • 2 प्याज़ (पतले और लंबाई में कटे हुए)
  • हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला (सभी स्वादानुसार)
अन्य सामग्री:
  • एक कप गुंधा हुआ गेहूं का आटा
  • सेंकने के लिए बटर/घी
विधि:
  • गुंधे हुए आटे की लोई लेकर रोटी की तरह बेल लें.
  • पूरी रोटी पर पहले घी लगाएं.
  • फिलिंग की सामग्री फैलाएं.
  • रोटी को रोल करके पेड़ा बनाएं.
  • सूखे आटे में स्टफ्ड पेड़े को रोल करके दोबारा हलके हाथों से बेल लें.
  • नॉनस्टिक पैन में परांठे को दोनों तरफ से बटर/ घी लगाकर सेंक लें.
  • दही या अचार के साथ सर्व करें.

Share this article