Close

अरबाज़ के बाद अब मलाइका भी हैं दूसरी शादी के लिए तैयार, एक्ट्रेस ने ख़ुद किया ऐलान, कहा- कोई पूछे तो सही, फौरन हां कह दूंगी…(‘Koi Poochhe Toh Main 100 Percent Shadi Kar Lungi…’ Says Malaika Arora As Farah Khan Asks Her If She Is Getting Married In 2024)

हाल ही में मलाइका (Malaika Arora) के एक्स हसबैंड अरबाज़ खान (Arbaaz khan) ने दूसरी शादी की है और अब मलाइका का भी इरादा कुछ ऐसा ही लग रहा है. हालांकि इससे पहले भी कई बार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका की शादी को लेकर अफ़वाहों और अटकलों का बाज़ार काफ़ी गर्म रह चुका है लेकिन दोनों की तरफ़ से हर बार साफ़-साफ़ यही कहा जाता रहा कि नहीं, फ़िलहाल शादी का कोई इरादा नहीं, लेकिन अब मलाइका शादी के लिए राज़ी हैं.

दरअसल मलाइका झलक दिखला जा की जज हैं और इसका लेटेस्ट प्रोमो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें फ़राह खान एक्ट्रेस से पूछती दिख रही हैं कि क्या वो शादी करेंगी, जिसके जवाब में मलाइका ने हां कहा.

फ़राह इस प्रोमो में मलाइका से पूछती हैं कि 2024 में मलाइका क्या आप सिंगल पैरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पैरेंट कम एक्ट्रेस बनने वाली हैं? जिस पर मलाइका कहती हैं- मतलब, मुझे किसी को गोद में लेना पड़ेगा? इसका मतलब क्या है? इसके बाद गौहर खान बोलती हैं- इसका मतलब है कि क्या आपकी शादी होने वाली है? बता दें गौहर खान इस सीजन को होस्ट कर रही हैं.

ख़ैर इसके बाद मलाइका कहती हैं कि अगर कोई है तो मैं हंड्रेड पर्सेंट शादी कर लूंगी. फिर फ़राह बोलती हैं कि कोई है मतलब, बहुत हैं. ये सुनकर मलाइका कहती हैं कि ऐसे कोई अगर पूछे तो मैं शादी कर लूंगी. फराह फिर से पूछती हैं कि कोई भी पूछेगा तो आप शादी कर लोगी? जवाब में मलाइका बोलती हैं, हां मैं कर लूंगी. पक्का.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1ZcEQhquws/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/