ज़हीर इक़बाल (Zaheer Iqbal) संग शादी के बाद सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) भी अपने घर में गणपति बप्पा (Sonakshi Sinha and husband Zaheer Iqbal celebrate Ganesh Chaturthi) का स्वागत करती हैं. पिछले साल उन्होंने पति ज़हीर संग पहली बार घर में गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया था. इस साल भी उन्होंने बप्पा की पूजा आरती की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. मज़े की बात ये है कि उनके पोस्ट डालते ही ट्रोलर्स एक्टिव हो गए हैं.

सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति ज़हीर खान के साथ नज़र आ रही हैं. वीडियो में सिर पर दुपट्टा रखकर सोनाक्षी गणपति बप्पा की आरती (Sonakshi Sinha performs Ganesh Aarti) करती दिख रही हैं. उनके साथ ज़हीर भी पूरे श्रद्धा भाव से आरती कर रहे हैं.

इसके अलावा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सोनाक्षी ने एक फ़ोटो शेयर किया है, जिसमें वो गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने खड़ी हैं. उनके साथ ज़हीर इक़बाल भी हैं.

दरअसल सोनाक्षी ज़हीर के साथ अपने दबंग स्टार सलमान खान के घर गणपति दर्शन करने के लिए पहुंची थीं, जहां उन्होंने गणेश आरती की और भगवान की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया. इसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. बप्पा हम सबकी प्रेम, शांति और धैर्य प्रदान करें."

जैसे ही सोनाक्षी ने ये पोस्ट शेयर की तो इंटरनेट दो भागों में बंट गया. एक तरफ जहां कुछ लोग सोनाक्षी के इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने धर्म को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं, खासकर ज़हीर को धर्म को लेकर तरह तरह की सीख दे रहे हैं.
वहीं कुछ फैंस जानना चाहते हैं कि क्या सोनाक्षी के घर इस साल भी बप्पा पधारे हैं और वो अपने घर के गणपति की झलक कब दिखाएंगी.