गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee) बेशक टेलीविज़न के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों के शादी को 14 साल हो चुके हैं और दिनों दो प्यारी बेटियों, लियाना (Liana Chaudhary) और दिविशा (Divisha Chaudhary) के माता-पिता हैं. पैरेंट्स बनने के बाद दोनों जमकर पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं, खासकर देबिना बेटियों की बेस्ट परवरिश कर रही हैं.

हाल ही में कपल के घर गणपति बप्पा (Debina Bonnerjee's Ganpati celebration) पधारे थे और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों और फैमिली के साथ पूरे श्रद्धाभाव से गणेश जी की पूजा अर्चना की और गणपति फेस्टिवल को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया, जिनकी दर्जनों तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ये तस्वीरें इतनी क्यूट हैं कि फैंस उन पर फिदा है. इस बीच गुरमीत ने बेटी के साथ एक और बेहद वीडियो शेयर किया है, जो आज इंटरनेट का क्यूटेस्ट फीड बना हुआ है.

गुरमीत फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं. अब गणेश विसर्जन के बाद उन्होंने दोबारा अपना वर्कआउट रूटीन स्टार्ट कर दिया है. अपने इंस्टाग्राम है हैंडल पर उन्होंने वर्कआउट वीडियो (Gurmeet Choudhary Shares Workout Video With Daughter) शेयर किया है. लेकिन ये वीडियो स्पेशल इसलिए बन गया है, क्योंकि वो अपनी बड़ी बेटी लियाना के साथ वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरमीत डम्बल्स लेकर एक्सरसाइज कर रहे हैं. और उनकी लाडली लियाना छोटे डंबल्स लेकर उनकी कॉपी करते हुए वही वर्कआउट दोहरा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "अपनी छोटी सी डंबल्स के साथ. कुछ सुबह जिम इंतज़ार कर सकता है, क्योंकि लियाना के साथ होम वर्कआउट बेस्ट सुबह होती है."

अब फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इसे इंटरनेट का क्यूटेस्ट फीड बता रहे हैं. साथ ही डैडी गुरु को बेटी का इंस्पिरेशन बता रहे हैं. उनका ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
