
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की गज़ब की केमेस्ट्री दिखी ‘परम सुंदरी’ फिल्म में. जहां पंजाबी मुंडे परम के क़िरदार में बेहद स्टाइलिश लगे सिद्धार्थ, तो वहीं मलयाली बाला के रूप में लाजवाब जादू बिखेरा है श्रीदेवी की लाड़ली जाह्नवी ने.
फिल्म शुरू से अंत तक मनोरंजन करती है, कभी प्यार, तो कभी गाने, तो कभी कॉमेडी के रूप में. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. दोनों की जोड़ी ख़ूबसूरत लगी है, ख़ासकर सोनू निगम के परदेसिया... गाने में दोनों का हर अंदाज़ दिल को चुरा लेता है. इसके अलावा फिल्म के अंत में श्रेया घोषाल और अदनान सामी का गया भीगी साड़ी... सॉन्ग तो मूड बना देता है. यदि आप फैमिली वाली एंटरटेंमेंट से भरपूर फिल्म देखने के शौकीन है, तो ‘परम सुंदरी’ यक़ीनन आपको पसंद आएगी.

कहानी की बात करें, तो दिल्ली के परम सचदेव ने अपने अमीर पिता संजय कपूर के काफ़ी पैसे बर्बाद किए हैं, तमाम तरह के स्टार्ट अप जैसे बिज़नेस में लगाकर. आख़िरकार एक नई कोशिश सोलमेट ऐप्प के रूप में उन्हें नज़र आती है, जिसकी सफलता के लिए वे एक्सपेरिमेंट्स भी करते हैं.
यह ऐप्प कितनी कामयाब होगी जानने के लिए वे ख़ुद पर ही प्रयोग करते हैं. इसके लिए वे अपनी सोलमेट सुंदरी जो केरल में रहती है के मैचिंग को समझने के लिए अपने जिगरी दोस्त मनजोत सिंह के साथ केरल पहुंच जाते हैं. अब यहां से शुरू होता है उत्तर-दक्षिण का संगम और हंसी-मज़ाक से भरपूर मनोरंजन.

सुंदरी का सपना क्लासिकल डांसर बनने का था, लेकिन अचानक दुर्घटना में माता-पिता के मृत्यु के बाद यह ख़्वाब बनकर ही रह जाता है. जीवनयापन के लिए अपनी छोटी बहन के साथ वह अपने घर को 'स्टे होम' के रूप में किराए पर देकर गुज़ारा कर रही है. यही पर रहने आते हैं परम अपने दोस्त के साथ. वो हर पल कोशिश में लगे रहते हैं सुंदरी को प्रभावित करने, उन्हें समझने की. जब कभी भाषा आड़े आती है, तब उनकी प्यार भरी नज़रें अपना कमाल दिखा जाती हैं.
कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है, जब सुंदरी के बचपन के साथी की एंट्री होती है और उसके साथ सगाई भी हो जाती है. खेल खेल में कब पसंद और नज़दीकियां प्यार में बदल जाती हैं इसे परम और सुंदरी दोनों ही समझ नहीं पाते. जब एहसास होता है, तब काफ़ी देर हो चुकी होती है.
क्या परम और सुंदरी एक हो पाएंगे?.. इसे जानने के लिए फिल्म देखनी होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों ने ही बढ़िया काम किया है. पहली बार किसी फिल्म में जाह्नवी बेइंतहा ख़ूबसूरत लगी हैं. सिद्धार्थ भी अपने बॉडी और डिल डौल से बेहद प्रभावित करते हैं.

सिनेमैटोग्राफर संथाना कृष्णन रविचंद्रन ने केरल की नैसर्गिक सुंदरता को दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. सचिन-जिगर का संगीत लुभाता है. बैकग्राउंड में बार-बार सुंदरी के प्यार में... धुन आकर्षित करती है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, मनजोत सिंह, संजय कपूर, रेन्जी पणिक्कर सभी ने प्रभावित किया है. निर्देशक तुषार ने गौरव मिश्रा और अर्श वोरा के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है.
मैडोक्स फिल्म के बैनर तले दिनेश विजन की सवा दो घंटे की 'परम सुंदरी' वाकई में सुंदर है.

Photo Courtesy: Social Media