Close

थाईलैंड में गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद उमराह करने मक्का पहुंचे अली गोनी, बताया माह-ए-रमज़ान में उमराह का महत्व, लिखा- अल्लाह हम सबको ये मौका दे… (Actor Aly Goni Performs Umrah In Makkah, Shares Divine Pictures)


माह-ए-रमज़ान में एक्टर अली गोनी मक्का में उमराह कर रहे हैं. अली ने अपने सोशल मीडिया पर काबा की पवित्र झलक दिखाई है.

इन तस्वीरों में अली ने इहराम पहना हुआ है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अल्हम्दुलिल्लाह... पैगंबर ने कहा, ‘रमजान के दौरान उमराह करना मेरे साथ हज करने के बराबर है'... अल्लाह हम सब को ये मौका दे आमीन #उमराह2024

अली ने काबा से कई तस्वीरें शेयर की हैं जो बहुत खूबसूरत हैं. अली पिछले साल भी आसिम रियाज़ के साथ उमराह पर गए थे और दोनों ने वहां की पाक तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें काबा का पाक माहौल और खूबसूरत रोशनी की सजावट अलग ही एहसास दे रही थीं.

एक तस्वीर में अली में मुंह में मिसवाक भी दिख रहा है जिस पर लोग पूछ रहे हैं कि आख़िर ये है क्या?

अली ने हाल ही में गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ थाइलैंड के फुकेत में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जैस्मिन ने ये ट्रिप अली के लिए बतौर सरप्राइज़ प्लान की थी.

अली और जैस्मिन को लेकर अक्सर फ़ैन्स यही सवाल करते हैं कि आख़िर दोनों शादी कब करेंगे. दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और फ़ैन्स को इंतज़ार है कि ये कब दो से एक होते हैं.

अली लंबे समय से टीवी से दूर हैं, फ़िलहाल वो अपनी आध्यात्मिक यात्रा में लीन हैं. फ़ैन्स और सेलेब्स अली की पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें उमराह मुबारक कह रहे हैं.

हालांकि कुछ लोग उनको ये सलाह भी दे रहे हैं कि वो ये ग्लैमर इंडस्ट्री हराम मानी जाती है इसे छोड़ दो और अपनी नॉन मुस्लिम गर्लफ्रेंड को भी क्योंकि इसे इस्लाम में अनुमति नहीं है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/