टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बड़ी बेटी लियाना 2 साल की हो गई है. बेटी के सेकंड बर्थडे पर मरमेड थीम वाली पार्टी होस्ट की.

बर्थडे पार्टी में देबीना और गुरमीत की फ़ैमिली, करीबी फ्रेंड्स और टीवी वर्ल्ड के फ्रेंड्स शामिल हुए.

मरमेड थीम वाली बेटी की बर्थडे पार्टी में डेकोरेशन और केक से लेकर बेटियों के आउटफिट तक सभी चीजें मरमेड थीम पर आधारित थी.

बर्थडे पार्टी में लियाना और देबिना दोनों हो पिंक कलर की शॉर्ट फ्रॉक में ट्विन्ड करती हुई नजर आई. इस ड्रेस में दोनो बहुत क्यूट लग रही थी.

बर्थडे पार्टी में अपनी दोनों बेटियों को तरह उनकी मम्मी देबीना भी लिलाक कलर के शिमर गाउन में स्टनिंग लग रही थी.

जबकि उनके पति गुरमीत चौधरी ऑल ब्लैक लुक हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.

कपल ने कैमरे के सामने अपनी दोनों बेटियों के साथ हैप्पिली पोज भी दिए.

बर्थडे गर्ल कैमरे के सामने हैप्पी मूड में नजर आ रही थी, साथ ही बर्थडे गर्ल ने फोटोग्राफर को कैमरे के सामने अपनी प्यारी ही मुस्कान बिखेरते हुए पोज दिए.

मीडिया के सामने लियाना ने केक कटकर सबसे पहले अपने पापा, फिर मम्मी और छोटी बहन दिविषा को खिलाया.

लियाना की बर्थडे पार्टी में कई टीवी सेलेब्स- जैसे गौहर खान- ज़ैद दरबार अपने बेटे के साथ, आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल अपनी बेटी के साथ और निशा रावल अपने बेटे कविश के साथ पहुंची थीं.


