कॉमेडी हो या ऐक्शन फिल्म स्टार किड वरुण धवन ने अपने अभिनय से साबित किया है कि वो एक वर्सटाइल ऐक्टर हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण का आज बर्थ डे है और वो 30 साल के हो गए हैं. डेविड धवन के बेटे वरुण ने साल 2010 में अपने करियर की शुरूआत की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से. फिल्मों में आने से पहले वरुण ने 8 साल की उम्र बोर्नवीटा का एक ऐड भी किया था.
कैमरे के सामने आने से पहले उन्होंने कैमरे के पीछे की बारीकियां भी सीखीं और माय नेम इज़ खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया. गोविंदा के फैन वरुण ने अब तक 9 फिल्में की हैं और सब की सब हिट रही हैं. जुड़वा 2 वरुण की 10वीं फिल्म होगी, जिसके पिक्चर्स वरुण इन दिनों वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
मेरी सहेली की ओर से वरुण धवन को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
https://www.instagram.com/p/BTQaRJrg0O5/?taken-by=varundvn&hl=hi
https://www.instagram.com/p/BTOEq4YDv6P/?taken-by=varundvn&hl=hi
जुड़वा के हिट सॉन्ग ऊंची है बिल्डिंग... को जुड़वा 2 में भी लिया गया है, जिसे बॉस्को कोरियोग्राफ कर रहे हैं. वरुण ने सेट से एक वीडियो भी शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/BTMm7juDmy5/?taken-by=varundvn&hl=hi
Link Copied
