
राजकुमार राव और श्रुति हसन स्टारर फिल्म
बहन होगी तेरी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म का ट्रेलर इतना मज़ेदार है कि आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.
भारत मेरा देश है और सभी भारतवासी मेरे भाई-बहन हैं... इस टैगलाइन को बड़े ही अलग अंदाज़ में इस्तेमाल किया गया है. अक्सर कहा जाता है कि मोहल्ले की लड़कियां बहन होती हैं, फिल्म में गट्टु यानी राजकुमार इसी डर में रहते हैं कि उनकी मोहल्ले की लड़की बिन्नी यानी श्रुति हसन उन्हें कहीं बहन न बना ले. फिल्म में
शान फिल्म का गाना
जानू मेरी जान... को भी रीमिक्स करके लिया गया है. फिल्म में गौतम गुलाटी भी हैं, जो राहुल के किरदार में हैं. राजकुमार राव राहुल नाम को लेकर भी शाहरुख खान की फिल्मों की भी ज़बरदस्त ऐक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं. देखें ये ट्रेलर
https://www.youtube.com/watch?v=7MLW3UvYAJs
फिल्म में काला चश्मा... गाने की धुन पर बना
जय मां... सॉन्ग पहले ही ख़ूब सुर्खियां बटोर चुका है. देखें ये मज़ेदार गाना.
https://www.youtube.com/watch?v=2eB2LR0UiwI