
अभिनेता जितेंद्र आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस ख़ास मौ़के पर बेटी एकता कपूर ने उन्हें प्यारे अंदाज़ में बधाई देते हुए वीडियो शेयर करने के साथ-साथ उन्हें अपनी ताक़त बताया. साथ ही उन्हें सुपर ईयर होने की शुभकामनाएं भी दीं.
फैंस ने भी इमोशनल नोट्स के साथ कहा-
दिग्गज जिंतेंद्र कपूर सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज हम एक ऐसे उल्लेखनीय अभिनेता का जश्न मना रहे हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. जितेंद्र सर, इंडस्ट्री में आपका योगदान बहुत बड़ा है. आपके शानदार डांस मूव्स से लेकर आपकी अविस्मरणीय भूमिकाओं तक, आपने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है. लेकिन उससे भी आगे, आपने हमें भारतीय टेलीविज़न की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक- आपकी बेटी, एकता कपूर का तोहफ़ा दिया है. एकता ने अपनी दिलचस्प और बोल्ड कहानियों से टीवी परिदृश्य में क्रांति ला दी है. वह केवल एक निर्माता नहीं हैं; वह एक अग्रणी हैं, जिन्होंने हमें अनगिनत यादगार शो और क़िरदार दिए हैं, जो पूरे देश में दर्शकों के फेवरेट हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से लेकर नागिन तक, उनकी रचनाएं हमारे जीवन का हिस्सा बन गई है. इसलिए आज, जब हम जितेंद्र सर को उनके ख़ास दिन पर सम्मानित कर रहे हैं, तो हम एकता के माध्यम से उनके द्वारा बनाई गई विरासत के लिए भी अपना आभार व्यक्त करते हैं. भारतीय मनोरंजन पर आपके परिवार का प्रभाव वास्तव में बेमिसाल है. आपको शुभकामनाएं! आपका जन्मदिन ख़ुशियों और प्यार से भरा हो.
जितेंद्र जी आज भी उतने एनजिर्टिक और हैंडसम लगते हैं, जैसे पहले थे. उम्र का असर उन पर दिखाई नहीं देता. कह सकते हैं उनकी सदाबहार अभिनेता की छवि बरक़रार है. उनकी बेटी एकता, जो टीवी का जाना-माना नाम है. उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले न जाने कितनी एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स, शोज़, फिल्में दीं. बरसों से मां शोभा के साथ निर्माता के रूप में टीवी पर उनका दबदबा कायम है.

एकता अपने पिता जितेंद्र के बेहद क़रीब हैं. वे मां-पिता का जन्मदिन हो या सालगिरह, पूरे धूमधाम से मनाती हैं. आज भी जितू जी के जन्मदिन पर, “बर्थडे बॉय... माय स्ट्रेंथ...” कहते हुए उन्होंने बर्थर्ड पार्टी की ख़ूबसूरत वीडियो शेयर कीं.

इस पार्टी में उनके सभी अपने, टीवी स्टार्स, दोस्त-साथी शामिल हुए. सभी ने ख़ूब मौज-मस्ती की. जितेंद्र ने पत्नी शोभा को बड़े प्यार से केक खिलाया. सभी कलाकारों के साथ ख़ूब तस्वीरें खिंचवाईं. सभी ने ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं.

जितेंद्र के फिल्मी सफ़र की बात करें, तो उन्हें तक़रीबन दो सौ से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्हें कई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम रवि कपूर है. राजेश खन्ना उनके क्लासमेट रहे थे. उनके पिता इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल ज्वेलरी मुहैया करवाते थे.

एक वक़्त था जब साउथ के निर्माता-निर्देशकों के बेहद पंसदीदा हीरो में से थे वे. उन्होंने दक्षिण भारत की अभिनेत्रियों के साथ जोड़ी बनाकर न जाने कितनी हीरोइन्स के करियर को एक नया मुक़ाम दिया. रेखा, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा, भानुप्रिया एक्ट्रेसेस के साथ उनकी जोड़ी काफ़ी हिट रही.

जंपिंग सुपर हीरो के रूप में मशहूर जितेंद्र के डांस के सभी दीवाने थे. उनका डांस स्टाइल हर किसी को क्रेज़ी कर देता था. कॉमेडी, सीरियस, एक्शन, आर्ट हर तरह की फिल्में उन्होंने की और लोगों के बीच अपनी एक ख़ास इमेज बनाई. जहां उन्हें तोहफ़ा, हिम्मतवाला, मवाली में मस्ती भरे अंदाज़ के लिए जाना जाता है, तो वहीं परिचय, किनारा जैसी फिल्में सशक्त अभिनेता के रूप में उन्हें प्रतिबिंबित करती हैें.
मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें जन्मदिन के ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं!

Photo Courtesy: Instagram