बीते कल, रविवार के दिन ईस्टर के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) मुंबई के आइकॉनिक सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंची. बप्पा के दर्शन करने पहुंची जैकलीन के साथ एलन मस्क की मां मेय मस्क (Elon Musk's Mother Maye Musk) भी थीं.

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मुंबई के सबसे प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ सुपरमॉडल, डायटिशन, ऑथर, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी उनके साथ थीं.

फैंस के लिए बता दें कि फिलहाल एलन मस्क की मां मेय मस्क इस समय अपनी किताब 'ए वूमन मेक्स ए प्लान' के हिंदी विमोचन के लिए भारत आईं हुई है.

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जैकलीन इस दौरान गोल्डन कलर के एथेनिक सूट में सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आईं. उनके साथ आई मेय मस्क येलो कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों भगवान की पूजा अर्चना करते हुए और मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं.

भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा- अपनी बेस्ट फ्रेंड मेये मस्क के साथ मंदिर आकर भगवान के दर्शन करना - ये एक बहुत ही खूबसूरत और प्यारा अहसास है. असल में मेय अपनी किताब के विमोचन के लिए इंडिया आई हैं.

उनकी ये किताब एक महिला पर आधारित है, उसके लचीलेपन का प्रतीक है. इस किताब ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर ये बात कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है और इसे अपने सपनों और गोल के बीच में नहीं आना देना चाहिए.

जैकलिन के फैंस को बता दें कि उनकी मां किम फर्नांडीज के निधन के बाद वे पहली बार सार्वजनिक तौर पर पब्लिक प्लेस पर दिखाई दीं.