'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'अनुपमा' (Anupama Fame actress) जैसे सुपरहिट टीवी शोज़ में किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की ईश्वर के गहरी आस्था है और जब भी उन्हें फुर्सत मिलती है, वो ईश्वर का आशीर्वाद लेने मंदिरों में पहुंच जाती हैं और पूरे आस्था व विश्वास के साथ पूजा अर्चना करती हैं. खासकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (MahakaleshwarTemple) में उनकी गहरी आस्था है और एक बार फिर वो महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रूपाली इस बार बेटे के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंची (Rupali Ganguli visits MahakaleshwarTemple) थीं. यहां आकर रूपाली ने बेटे के साथ नंदी हॉल से बाबा की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की और बाबा का आशीर्वाद (Rupali Ganguli seeks Blessings at Mahakal Temple) लिया. इस दौरान वो पूरी तरह से बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं. उन्होंने नंदी बाबा के कान में अपनी मनोकामना भी मांगी.

रूपाली सुर्ख लाल कलर के सलवार कमीज में महाकाल पहुंची थीं और ट्रेडिशन ड्रेस में बेहद सिंपल लुक में भी बेहद खुश लग रही थीं. माथे पर त्रिपुंड और तिलक, चेहरे पर आस्था और भक्ति भाव के साथ वो महाकाल की भक्ति में रंगी हुई नजर आ रही थीं.

पूजन दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और बताया कि बाबा की कृपा से ही उन्हें अनुपमा का प्रोजेक्ट मिला था. रूपाली गांगुली ने कहा, "इस बार मैं अपने बेटे के साथ महाकाल आई हूं, मैं हर दो से तीन महीने में बाबा के दर्शन करने के लिए आती हूं. जब भी जीवन में कुछ खास होता है या फिर जब थोड़ा मन उदास होता है तो मैं यहां पर आ जाती हूं. मैं हमेशा कहती हूं कि यह मेरा मायका है."

महाकाल के प्रति अपनी आस्था के बारे में बात करते हुए रूपाली ने कहा, "जब मैं महाकाल में भस्म आरती करके पहली बार ध्यान में बैठी थी, तभी मुझे अनुपमा के लिए कॉल आया था. ऐसे में अगर मेरे जीवन में अनुपमा आई है, तो मैं मानती हूं कि यह महाकाल बाबा की देन है. बाबा की कृपा हमारे परिवार और पूरे देश एवं पीएम मोदी पर ऐसे ही बनी रहे."

बता दें कि 'अनुपमा' टीवी का बेहद पॉपुलर शो है और लोगों का फेवरेट शो भी. शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली भी सबकी फेवरेट बन चुकी हैं. रूपाली की पूजा पाठ और देवी देवताओं में गहरी आस्था है. पूजा पाठ करते हुए अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. महाकाल के अलावा वो हर साल वैष्णो देवी भी जरूर जाती हैं और देवी मां का आशीर्वाद लेती हैं.