कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. सब लोग जानना चाहते हैं कि उस रात शेफाली को ऐसा क्या हुआ, जो वो आज हमारे बीच नहीं है. एक्ट्रेस की करीबी दोस्त पूजा घई ने मीडिया को बताई उस रात की दिल दहला देने कहानी.

42 वर्षीय एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को अचानक निधन हो गया. एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर से उनकी फैमिली, करीबी दोस्त और इंडस्ट्री की कलीग्स सदमे में हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस के फैंस भी उनके निधन की दुखद खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे रहे हैं.

हर कोई शेफाली की मौत का कारण जानना चाहता है कि आखिर उस रात क्या हुआ था. शेफाली की बेहद करीबी दोस्त पूजा घई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शैफाली की मौत जिस रात हुई उस रात क्या हुआ था.

उस रात की घटना को याद करते हुए पूजा कहती है - फैमिली और पराग की बातों से पता चला कि उस दिन उनके घर में सत्यनारायण की पूजा थी. शेफाली ने पूरा घर को खूबसूरत तरीके से सजाया था. अगले दिन जब शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए घर पर लाए तो मैंने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजा हुआ था.

पूजा ने बताया - शेफाली ने हमेशा की तरह खाना खाया और पराग से डॉग को नीचे घुमाने के लिए कहा. जैसे ही वो नीचे आया तो घर के हाउस हेल्पर ने पराग को कॉल किया और कहा कि दीदी की तबियत ठीक नहीं है. क्या आप ऊपर आ सकते हैं. पराग ने कहा कि तुम नीचे आओ, उसे टहलाओ तो मैं ऊपर आ जाऊंगा.

पूजा ने आगे बताया- पराग लिफ्ट का नीचे इंतजार कर रहा था. हेल्पर नीचे आया. उसने डॉग को सौंप दिया और पराग ऊपर गया. पराग ने देखा कि शेफाली की नब्ज अभी भी चल रही थीं. लेकिन उसकी आँखें नहीं खुल रही थी उसे एहसास हो गया होगा कि कुछ गड़बड़ ज़रूर है, और वह उसे अस्पताल ले गया. बेलव्यू अस्पताल में लाए. लेकिन वह पहले ही वह मर चुकी थी. बेलव्यू अस्पताल के अनुसार शेफाली जरीवाला को 27 जून की रात 11.15 बजे के आसपास अस्पताल लाया गया, डॉक्टर के देखने के बाद पाया चला कि उन्हें मृत हालत में यह लाया है.