Close

स्प्लिटविला कंटेस्टेंट खुशी मुखर्जी ने दी अंडरगार्मेंट्स वाले कमेंट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया, ट्रोल होने पर बोलीं – क्या अपने देखा था (Splitsvilla Contestant Khushi Mukherjee Reacts On Trolling, Says Kya Apne Dekha Maine Chaddi Nahin Pehni Thi)

स्प्लिटविला कंटेस्टेंट खुशी कपूर अक्सर अपनी अजीबोगरीब आउटफिट के लिए ट्रोल होती रहती हैं. हाल में खुशी ने फिर से ऐसी रिवीलिंग ड्रेस पहनी कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, यहां तक मीडिया को पोज देते हुए समय एक शख्स ने उनके अंडरवियर पर भद्दा कमेंट भी कर दिया.

टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपनी रिवीलिंग ड्रेस के कारण हमेशा यूजर्स के निशाने पर होती है. यहां तक कि एक्ट्रेस फलक नाज ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए खुशी को आड़े हाथ लिया. पिछले दिनों खुशी मुखर्जी ने गोल्डन कलर की हाई स्लिट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. तभी सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी को अपने निशाने पर लिया था.

हाल ही में खुशी एक बार फिर से ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आई. मीडिया को पोज दे रही थीं. तेज हवाएं चल रही थीं और खुशी की ड्रेस हवा में उड़ने लगी. तभी सड़क पर गुजरने वाले एक शख्स ने खुशी पर कमेंट किया कि चड्डी पहना दो इसको...

खुशी मुखर्जी का ये वीडियो पेपराजी अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स गंदे और भद्दे कमेंट्स कर खुशी को बुरा भला कह रहे हैं. ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद खुशी ने अपना रिएक्शन दिया है.

सड़क पर कमेंट करने वाले शख्स की बात पर रिएक्ट करते हुए खुशी ने कहा- क्या आपने देखा था कि मैंने चड्डी पहनी हुई है या नहीं. जाहिर सी बात है कि बिना चड्डी के कोई घर से बाहर नहीं निकलेगा. मैंने thongs पहने हुए हैं और उनकी स्ट्राइप ऊपर की हुई है. मैंने चड्डी पहनी हुई थी.

खुशी आगे कहती हैं - दूसरी बात ये है कि ट्रोलर चिल्ला रहे हैं कि मैं इस ड्रेस में अनकंफर्टेबल हो रही हूं. मैं अनकंफर्टेबल नहीं थी. मुझे पता होता है कि किस ड्रेस में मेरे कितने हाथ दिखेंगे कितने पैर दिखेंगे. मुझे पता है कि मुझे कितना दिखाना है और कितना नहीं. हवा चल रही थी. क्या मैं उड़ाकर पूरा शो करतीं. मैंने ढका था. अगर मैं अनकंफर्टेबल होती तो ऊप्स मोमेंट क्लिक हो जाता. फिर सब बोलते कि ऊप्स मोमेंट.. कपड़े संभाले नहीं जाते तो पहनते क्यों हो.

एक और बात. ये है कि वो शख्स शराबी था. सब लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं. लोगों की लाइफ में फ्रस्ट्रेशन इतनी बढ़ गई है कि कोई कुछ भी करें वे उसे ट्रोल करेंगे ही. कई एक्ट्रेसेज ने इस चक्कर में अपनी जान दे दी.

Share this article