Close

श्वेता तिवारी को एक्स हस्बैंड ने खुलेआम कहा अनपढ़, को-एक्टर के साथ लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, बोले- दोनों को गाड़ी में देखा (Raja Chaudhary calls Shweta Tiwari ‘anpadh’, Alleges Shweta Had Affair With Kasautii Zindagii Kay Co-Star Cezanne Khan)

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फिलहाल अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी (Palak Tiwari) और बेटे के साथ मॉरीशस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं उनके एक्स हस्बैंड राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता के खिलाफ कई बातें की हैं. यहां तक कि उनको अनपढ़ तक कह दिया है. 

श्वेता तिवारी प्रोफेशनल लाइफ में तो सक्सेसफुल रही हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बेहद डिस्टर्ब रही है. उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन उन्हें सच्चा प्यार ना मिल सका. वो दो बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. ऐसे में अब उनके पहले एक्स हसबैंड राजा चौधरी (Raja Chaudhary's latest interview) ने उन पर आरोप लगाया है कि उनकी एक्स पत्नी का अपने कोस्टार सेजान खान (Kasautii Zindagii Kay Co-Star Cezanne Khan) से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रह चुका है.

श्वेता तिवारी के बारे में बात करते हुए उनके एक्स पति ने कहा, "वह ज्यादा कमा रही थी और मैं कम कमा रहा था. मैं भी काम कर रहा था, लेकिन वो कोई मायने नहीं रखता क्या? एक आदमी अपनी पूरी जिंदगी कमाता है. लेकिन जिस दिन औरत पैसे कमाने लगती है, उसे लगता है कि ये उसके पैसे हैं. औरत का पैसा औरत का हो गया. अजीब नाटक है."

राजा चौधरी ने आगे कहा, "चार रुपये देखकर तुम्हारी नीयत बदल गई. तुमने पैसे देखे नहीं, बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है. चॉल में रहे हो, अचानक से जब पैसे आए तो दिमाग खराब हो जाता है लोगों का. पढ़ाई लिखाई तुमने की नहीं है. अनपढ़ तुम वैसे ही हो. झूठी दुनिया जी रहे हो, तो जब आप काम करने लगते हो तो वो इंसान वही नहीं रहता है."

राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी और कसौटी ज़िंदगी के उनके को एक्टर सेजान खान की नज़दीकियों पर भी सवाल उठाए. उनका कहना था कि श्वेता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे. उन्होंने कहा कि एक बार वो कार से जरूरी कागज लेने श्वेता के शो कसौटी जिंदगी की के सेट पर पहुंचे थे. श्वेता सुबह से शूटिंग के लिए निकल चुकी थीं, लेकिन जब राजा सेट पर पहुंचे तो देखा कि ड्राइवर श्वेता की कार लेकर सेट पर पहुंचा, जबकि वो को-स्टार सेजान खान के साथ उनकी गाड़ी में वहां पहुंची थीं. जब राजा ने उनसे सवाल किए, तो ये कहकर झगड़ने लगीं कि राजा नशे करते हैं और घर के लिए श्वेता कमाई करती हैं.

राजा चौधरी ने ये भी कहा कि कभी मुझे मौका मिला तो मैं श्वेता से ये ज़रूर पूछुंगा कि तुमने हमारे बीच की गलतफहमियों को हम दोनों के बीच ही सॉल्व क्यों नहीं किया, पुलिस को क्यों शामिल किया. 

बता दें कि श्वेता और राजा ने 1998 में परिवार वालों की मर्ज़ी के खिलाफ शादी रचाई थी. दोनों को इस शादी से एक बेटी पलक तिवारी भी है. लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक से पहले श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/