
मान्यता दत्त जो संजय दत्त की धर्मपत्नी हैं को आज उनके जन्मदिन पर संजय ने बेहद रोमानी अंदाज़ में प्यार भरे अल्फ़ाज़ों के साथ जन्मदिन की बधाई दी.
उन्होंने कहा- जन्मदिन की बधाई हो मां... मेरी ज़िंदगी में होने के लिए धन्यवाद. आप मेरी ताक़त, मेरा सहारा, मेरी सलाहकार, मेरी आधारशिला रही हैं. ईश्वर आपको हमेशा ख़ुशी और शांति प्रदान करें. आपसे हमेशा प्यार करता हूं मां...@maanayata

चूंकि संजय अपनी बीवी मान्यता को प्यार से मां... बुलाते हैं, इसलिए उसी शैली में उन्होंने बर्थडे विश किया. संजय दत्त के अलावा उनके दोनों बच्चे इकरा और शहरान ने भी मां की प्यारी तस्वीर के साथ बर्थडे की शुभकामनाएं दी. यहां तक संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला ने भी अपने सोशल मीडिया पर मान्यता को बर्थडे विश करते हुए आई लव यू... कहा.

जैसे ही संजय दत्त ने मान्यता को बधाई दी, वैसे ही उनके फैंस और को-स्टार के भी बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा. सबसे पहले चंकी पांडे ने हैप्पी बर्थडे कहा, फिर तो शिल्पा शट्टी से लेकर तमाम सेलेब्स और प्रशंसकों ने मज़ेदार तरी़के से शुभकामनाएं दीं.


संजय दत्त ने अजय देवगन की आनेवाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का मज़ेदार ट्रेलर भी अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अजय को प्यार से राजू कहते हुए फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

संजय दत्त और मान्यता सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि मान्यता हमेशा से ही संजय की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम रही हैं. इसका एहसास संजय को रहा है, तभी तो उन्होंने बैटर हाफ के ख़ास दिन पर अपना हाल-ए-दिल बयां कर ही दिया. उन्होंने मान्यता के साथ की चार बेहद ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. एक में उनके दोनों बच्चे भी हैं. हर तस्वीर में दोनों का प्यार और बॉन्डिंग देखते ही बनता है. मान्यता को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

Photo Courtesy: Social Media