ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक जैकी श्रॉफ मुंबई की चॉल में रहते थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जैकी दादा ने इस बात का खुलासा करते हुए उन बीते दिनों को याद किया.

इंडस्ट्री में एक समय था जब जैकी श्रॉफ की तूती बोलती थी. आज भी जैकी श्रॉफ का नाम बॉलीवुड के बिगेस्ट स्टार्स में लिया जाता है. इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी जैकी श्रॉफ में कभी घमंड नहीं आया. 80 के दशक में एक्टर ने स्टारडम का स्वाद चखा लेकिन उसके बाद भी काफी सालों तक जैकी दादा मुंबई की तीन बत्ती चॉल में रहते थे.

क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रियता मिलने के बाद उनके दोस्तों और पड़ोसियों ने मिलकर चॉल की तरफ से उन्हें अपना पर्सनल वॉशरूम गिफ्ट कर दिया. चॉल में रहने वाले लोगों के लिए कॉमन वॉशरूम होता था. वहां पर रहने वाले सभी लोग उस वॉशरूम को इस्तेमाल किया करते थे.

फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने अपने बीते दिनों को याद किया कि एक्टर बनने के बाद भी उनके पास सूट रखने के लिए उनके पास अलमारी नहीं थी. एक्टर ने बताया कि पहले घर में सूट आया उसके बाद सूट को रखने के लिए अलमारी लाई गई. जब मेरे घर में अलमारी आई तो पूरी की पूरी चॉल उसे देखने के लिए मेरे घर पर जमा हो गई.

मैंने वहां से चीजों की वैल्यू करनी सीखी. हमारे चॉल में 3 वॉशरूम थे. और जब मैं एक्टर बन गया तो चॉल के सभी लोगों ने मिलकर मुझे 1 वॉशरूम दिया पर्सनली तौर पर इस्तेमाल करने के लिए.एक चॉल में 30 लोग रहते थे और सिर्फ 3 वॉशरूम थे. एक्टर बनने के बाद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिल्म के सिलसिले में मुझ से मिलने के लिए चॉल में मेरे घर आते थे. जब उन्हें वॉशरूम जाना पड़ता था तो चॉल की वॉशरूम के लिए लाइन लगानी पड़ती थी. चॉल के लोगों को ये बात अच्छी नहीं लगी.

उन्होंने मुझ से कहा कि अब तुम स्टार बन गए हो. हमें अच्छा नहीं लगता है कि तुम और तुम्हारे दोस्त वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए लाइन में लगे. इसलिए हम सब मिलकर तुमको वॉशरूम गिफ्ट करते हैं.

मैंने चॉल के लोगों और अपने दोस्तों से कहा कि मुझे अलग वॉशरूम की जरूरत नहीं है और न ही मेरे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को वॉशरूम की लाइन में लगने में कोई तकलीफ है. लेकिन मेरे पड़ोसियों ने मेरी एक नहीं सुनी. और वॉशरूम को लॉक करके चाबी मेरे हाथ में थमा दी. बता दें कि जैकी श्रॉफ अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत उत्साहित हैं. जल्द वे बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.