अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऐसा कुछ कह दिया है कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जी हां, बॉलीवुड क्वीन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे सरकारी नौकरी से मिलनेवाली अपनी सैलरी से खुश नहीं हैं.

अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद कंगना रनौत पॉलिटिक्स की दुनिया में अपने पैर जमा रही हैं. साल 2024 में कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद बनी थीं. और अब एक्ट्रेस अपने निर्वाचन क्षेत्र में सुधार कार्य कर रही हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि कंगना को राजनीति रस नहीं आ रही हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है.

कंगना का बयान है कि वे अपनी सरकारी सैलरी से भी नाखुश हैं. हाल में टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना ने कहा - राजनीति एक बहुत महंगा शौक है. मीडिया कर्मी ने शौक शब्द का इस्तेमाल पर प्रश्न किया तो एक्ट्रेस बोली - सीधी सी बात है अगर आप सांसद हैं, तो आप इसे प्रोफेशन नहीं बना सकते. आपको एक नौकरी की ज़रूरत है, बशर्ते आप एक ईमानदार इंसान होने चाहिए.

मुझे लगता है कि यहां पर आपको अपने कुक और ड्राइवर को रखने के लिए जो भी वेतन मिलता है, उसमें से आपके पास बाद में सिर्फ़ 50 हजार से 60 हजार रुपये बचते हैं. बस यही एक सांसद के तौर पर आपकी सैलरी है. जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में भारत में एक सांसद की तनख्वाह लगभग 1.24 लाख रुपए के आसपास होती है.

बातचीत के दौरान कंगना ने ये भी कहा - यदि सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्टाफ के साथ कार से कहीं जाना होता है तो उसमे लाखों रुपए खर्च होते हैं. क्योंकि हर जगह कम से कम 300-400 किलोमीटर दूर होती है. तभी कह रही हूं कि आपको समझना चाहिए कि यह बहुत महंगा शौक है. राजनीति के साथ साथ आपको नौकरी चाहिए. बहुत से सांसदों का बिजनेस है, वे वकील के तौर पर काम कर रहे हैं. जैसे जावेद अख्तर जी, वे अपना काम करते रहे.

कंगना ने पास लोग अक्सर अपनी टूटी नालियों और सड़कों की समस्या लेकर आते हैं, यही वजह है कि उन्हें पॉलिटिक्स में मज़ा नहीं आ रहा है. ये सोशल वर्क है. ये उनका बैकग्राउंड नहीं हैं.